Wednesday, April 24, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

योगगुरु स्वामी रामदेव अब घरों तक पहुंचाएंगे ‘पावर’, सोलर सेक्टर में हाथ आजमाएंगे

अंग्वाल न्यूज डेस्क
योगगुरु स्वामी रामदेव अब घरों तक पहुंचाएंगे ‘पावर’, सोलर सेक्टर में हाथ आजमाएंगे

नई दिल्ली। योग गुरु स्वामी रामदेव आयुर्वेदिक स्टोर को पूरी दुनिया में फैलाने के बाद अब वे बिजली उत्पादन के क्षेत्र में भी अपने हाथ आजमाने जा रहे हैं। बाबा रामदेव न सिर्फ सोलर पैनल से बिजली का उत्पादन कर लोगों के घरों तक मुफ्त बिजली पहुंचाएंगे बल्कि सोलर पैनल का निर्माण भी खुद ही करेंगे। बता दें कि इससे पहले रामदेव ने ‘पराक्रम’ अपनी सुरक्षा एजेंसी का गठन किया है। वे कपड़ों के क्षेत्र में उतरने का मन बना चुके हैं। स्वामी रामदेव ने पतंजलि के सामानों को फेसबुक और गूगल के जरिए लोगों तक पहुंचाने के लिए दोनों कंपनियों के साथ करार किया है।

गूगल और फेसबुक से करार 

गौरतलब है कि पतंजलि आयुर्वेद के एमडी आचार्य बालकृष्ण ने कहा कि सोलर पॉवर के क्षेत्र में उतरने के लिए पूरी तैयारी कर ली गई है और कंपनी जल्द ही इसकी घोषणा करेगी। बता दें कि उनका कहना है कि यह उनकी स्वदेशी पाॅलिसी का हिस्सा है। ऐसा कहा जा रहा है कि स्वामी रामदेव की कंपनी लोगों को मुफ्त में बिजली मुहैया कराएगी। यहां यह बात भी गौर करने वाली बात है कि स्वामी रामदेव पहले ही एफएमसीजी के क्षेत्र में अपने पैर जमा चुके हैं। रामदेव ने पतंजलि के सामानों को घर बैठे लोगों तक पहुंचाने के लिए फेसबुक और गूगल के साथ करार किया है।

ये भी पढ़ें - योगी सरकार ने पैसे लेकर मकान न देने वाले बिल्डरों पर कसा शिकंजा, दिया 8 को गिरफ्तार करने का आदेश

सुरक्षा एजेंसी की लाॅन्च 


बता दें कि स्वामी रामदेव की पतंजलि ने कुछ दिनों पहले अपनी प्राईवेट सिक्योरिटी सर्विस ‘पराक्रम’ भी लाॅन्च की थी। इसके लिए हरिद्वार स्थित पतंजलि में 100 से ज्यादा लोगों को ट्रेनिंग भी दी गई थी। इसके साथ ही कंपनी का लोगो रखा गया है ‘पराक्रम सुरक्षा आपकी रक्षा’। बाबा रामदेव ने कंपनी को लांच करते हुए कहा कि पतंजलि ने लोगों को इससे पहले योग, आयुर्वेद और स्वदेशी उत्पादों के लिए जागरुक किया है। अब हम सुरक्षा के प्रति जागरुक करेंगे, जिससे देश की सुरक्षित रखने में लोग अपना योगदान कर सकें। रामदेव ने कहा कि उनकी सिक्योरिटी एजेंसी केवल पतंजलि की यूनिट और ऑफिसों की रक्षा के अलावा शॉपिंग मॉल, कार्पोरेट ऑफिस और निजी तौर पर व्यक्तियों को सुरक्षा सेवाएं देगी।

‘परिधान’ की ओपनिंग

यहां बता दें कि नए साल में अप्रैल से बाबा रामदेव का पतंजलि ग्रुप पूरे देश में अपनी जींस को लॉन्च कर देगा। खाने पीने और रोजमर्रा के सामान बेचने के बाद अब बाबा रामदेव अपने कपड़े के स्टोर पूरे देश में खोलने की तैयारी कर ली है। इस स्टोर में बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक के लिए पूरी रेंज मौजूद होगी। इसके लिए कंपनी ने पहले साल 5 हजार करोड़ रुपये का लक्ष्य रखा है। ऐसा कहा जा रहा है कि कंपनी पहले हाथ से बुने कपड़ों के अलावा, मशीन से बने कपड़ों को भी बेचेगी, जिसमें डेनिम से बने कपड़े भी शामिल होंगे। शुरुआती चरण में 250 स्टोर खोले जाएंगे। इसके बाद इनका विस्तार किया जाएगा। पतंजलि के कपड़े बिग बाजार सहित देश के अन्य रिटेल आउटलेट्स जैसे कि खादी भवन से भी बेचे जाएंगे। 

 

Todays Beets: