Saturday, April 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

शांतिनिकेतन में बांग्लादेश की भारत से अपील, कहा रोहिंग्या मुसलमानों की समस्या सुलझाने में मदद करें पीएम मोदी

अंग्वाल न्यूज डेस्क
शांतिनिकेतन में बांग्लादेश की भारत से अपील, कहा रोहिंग्या मुसलमानों की समस्या सुलझाने में मदद करें पीएम मोदी

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के विश्वभारती विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेने पहुंची बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने रोहिंग्या मुसलमानों की वतन वापसी में एक अहम भूमिका अदा करने का अनुरोध किया है। शांतिनिकेतन में पीएम मोदी के साथ मिलकर दोनों देशों की सांस्कृतिक विरासत को दर्शाने वाले बांग्लादेश भवन का उद्घाटन करने के बाद उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए शेख हसीना ने कहा कि भारत को म्यांमार और अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं से बात करने में बांग्लादेश का साथ देना चाहिए ताकि इस मसले को जल्द सुलझाया जा सके। 

गौरतलब है कि म्यांमार सैनिक कार्रवाई के बाद वहां के रखाइन प्रांत से करीब 7 लाख रोहिंग्या मुसलमानों ने पलायन किया जिसमें से ज्यादातर बांग्लादेश में रह रहे हैं। बांग्लादेश सरकार ने उन्हें मानवीय आधार पर रहने के लिए जगह दी हुई है। भारत से अनुरोध करते हुए बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने कहा कि उसे म्यांमार और दूसरे अंरराष्ट्रीय संस्थाओं से बातकर म्यांमार पर इस बात का दवाब बनाए कि वह इन शरणार्थियों को वापस अपने देश में वापस बुला ले। 

ये भी पढ़ें - दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे का काम मार्च 2019 तक होगा पूरा, प्रदूषण पर भी लगेगी लगाम- नितिन गडकरी


बता दें कि बांग्लादेश की प्रधानमंत्री ने बांग्लादेश के निर्माण में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरागांधी द्वारा की गई मदद का हवाला देते हुए कहा कि उन्होंने बांग्लादेशियों को पाकिस्तान की चंगुल से आजाद कराया था उसी तरह से मौजूदा पीएम को भी बांग्लादेश से रोहिंग्या मुसलमानों से मुक्त कराने में उनकी मदद करें। उन्होंने बांग्लादेश की आजादी के लिए भारत सरकार को धन्यवाद भी दिया। अपने संबोधन के दौरान शेख हसीना ने बंगाल के महान कवि गुरुदेव रवींद्र नाथ टैगोर को याद करते हुए वे एक ऐसे कवि थे जिन्होंने भारत और बांग्लादेश दोनों ही देशों के राष्ट्रगान की रचना की।   

 

Todays Beets: