Thursday, April 25, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

दिल्ली में भिक्षावृत्ति नहीं होगा अपराध, भिखारियों का गिरफ्तार नहीं कर सकती है पुलिस

अंग्वाल न्यूज डेस्क
दिल्ली में भिक्षावृत्ति नहीं होगा अपराध, भिखारियों का गिरफ्तार नहीं कर सकती है पुलिस

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस अब सड़कों पर भीख मांगने वालों को गिरफ्तार नहीं कर सकती है। दिल्ली हाईकोर्ट ने भिक्षावृत्ति को अपराध बनाने वाले कानून बांबे भिक्षावृत्ति रोकथाम अधिनियम 1959 को राजधानी के संदर्भ में असंवैधानिक बताते हुए खारिज कर दिया है। पहले पुलिस भिखारियों को  इसी अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया करती थी। कोर्ट ने जबरन भिक्षावृत्ति कराने पर कार्रवाई दिल्ली सरकार को कानून बनाने की छूट दी है।  

गौरतलब है कि हाईकोर्ट की कार्यवाहक मुख्य न्यायामूर्ति गीता मित्तल और न्यायामूर्ति सी. हरिशंकर की खंडपीठ ने कहा कि दिल्ली में भिक्षावृत्ति को अपराध मानना और पुलिस द्वारा उन्हें गिरफ्तार करना असंवैधानिक है ऐसे में इस अधिनियम को खारिज किया जाता है। कोर्ट ने यह भी कहा है कि इससे अलग मुद्दों से संबंधित प्रावधानों को खारिज करने की जरूरत नहीं है, यह पहले की तरह ही प्रभावी रहेंगे।


ये भी पढ़ें - दिल्ली के बाद बुलंदशहर में भी कांवड़ियों का उत्पात, पुलिस की गाड़ी को बनाया निशाना

यहां बता दें कि हाईकोर्ट ने जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा था कि जिस देश में सरकार लोगों को रोजगार नहीं दे पा रही है वहां भिक्षावृत्ति को अपराध कैसे माना जा सकता है। गौर करने वाली बात है कि सामाजिक कार्यकर्ता हर्ष मंदार और कर्णिका साहनी ने जनहित याचिका दायर कर दिल्ली में भिखारियों को मूलभूत सुविधाएं देने और भिक्षावृत्ति को अपराध के दायरे से बाहर लाने की मांग की थी। 

Todays Beets: