Tuesday, April 23, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

अभी-अभी...चांदनी चौक में बड़ा हादसा, अनधिकृत इमारत का गार्डर सड़क पर खड़ी गाड़ियों पर गिरा

अंग्वाल संवाददाता
अभी-अभी...चांदनी चौक में बड़ा हादसा, अनधिकृत इमारत का गार्डर सड़क पर खड़ी गाड़ियों पर गिरा

नई दिल्ली । दिल्ली के सबसे भीड़भाड़ भरे इलाके चांदनी चौक में बुधवार दोपहर एक बड़ा हादसा होने से टल गया। कच्चा बाग इलाके में अनधिकृत रूप से लोहे के गार्डर के सहारे एक बिल्डिंग को आगे बढ़ाने के दौरान एक गार्डर नीचे सड़क पर आ गिरा, जिसमें जहां दो गाड़ियां बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गईं, वहीं तीन लोगों को चोट आई है। जानकारी के अनुसार, इमारत में हो रहे अनधिकृत निर्माण कार्य के लिए पिछले दिनों एमसीडी ने कार्रवाई करते हुए पिलर को मशीनों से काट दिया था। जिस दौरान यह हादसा हुआ उस दौरान  मशीनों की मदद से दोबारा लोहे के गार्डर को उठाकर जोड़ा जा रहा था। बहरहाल घटना के चलते चांदनी चौक इलाके में कुछ देर के लिए जाम लग गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गाड़ियों को गार्डर के नीचे से निकलवाया और जाम खुलवाया। 

 


जानकारी के अनुसार, केसरी चंद जैन ने डालमिया फैशन नाम की एक कंपनी को अपनी इमारत का फ्लोर किराये पर दिया था। इस इमारत में इन दिनों लोहे के गार्डर की मदद से छज्जों को आगे बढ़ाया जा रहा था। लोहे के गार्डर को सड़क के बाहरी इलाके की तरह से जोड़ने का काम जारी था। बुधवार दोपहर, इमारत में काम कर रहे कुछ लोहे के गार्डर को ऊपर चढ़ाने का काम कर रहे थे। इसी दौरान उसे चढ़ाने में काम आने वाली मशीन की जंजीर टूट गई और गार्डर भरभराकर नीचे खड़ी कारों पर आ गिरा। घटना के चलते जहां कारें क्षतिग्रस्त हुईं वहीं वह रास्ते पर जा रहे दो लोग चोटिल हो गए। 

कार मालिक मनिंदर सिंह सेठी, जिनकी इलाके में दुकान है, उन्होंने बताया कि पिछले कुछ दिनों से इमारत में काम चल रहा था। हालांकि इमारत में अनधिकृत तरीके से काम हो रहा था, जिसके चलते पिछले दिनों एमसीडी के कर्मचारियों ने कार्रवाई करते हुए गार्डर काट दिए थे और आगे के लिए काम बंद करवा दिया था। लेकिन एक बार फिर से बुधवार सुबह से यहां गार्डर लगाने का काम शुरू हो गया था। निगम में साठगांठ के चलते ही यह दुर्घटना हुई है। संयोग रहा है कि इस हादसे में कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है, जबकि घटना के समय इलाके में भारी भीड़ थी। 

Todays Beets: