Thursday, April 25, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

बिहार बोर्ड की कारगुजारी फिर उजागर छात्रों को मिले 35 में से 38 अंक, परीक्षा में उपस्थित नहीं पर हो गए पास

अंग्वाल न्यूज डेस्क
बिहार बोर्ड की कारगुजारी फिर उजागर छात्रों को मिले 35 में से 38 अंक, परीक्षा में उपस्थित नहीं पर हो गए पास

पटना। अपनी लापरवाही को लेकर सुर्खियों में रहने वाला बिहार बोर्ड एक बार फिर से सवालों के घेरे में आ खड़ा हुआ है। इस बार बिहार बोर्ड अन्य परीक्षार्थियों के अंकों के कारण सुर्खियों में है। कभी टॉपर तो कभी न्यूनतम उपस्थिती में लापरवाही के बाद एक और बड़ी लापरवाही सामने आई है। अब बिहार बोर्ड पर आरोप है कि इस बार कई परीक्षार्थियों को कुल नंबरों से अधिक अंक प्राप्त हुए हैं। वहीं कई विद्यार्थियों का यह भी कहना है कि उन्हें उन विषयों में भी अंक दिए गए हैं, जिनकी उन्होंने परीक्षा ही नहीं दी थी।

ये भी पढ़े - दिल्ली में एएसआई के बोर्ड से हटाया मस्जिद शब्द , स्थानीय लोगों का दावा- महाराणा प्रताप का है किला

जानकारी के अनुसार, अरवाल जिले के भीम कुमार को गणित में 35 में से 38 अंक प्राप्त हुए है, जबकि ऑब्जेक्टिव टाइप सवालों में 35 में से 37 अंक प्राप्त हुए। इस पर भीम कुमार का कहना है कि मैं इस गलती से किसी भी प्रकार से आश्चर्यचकित  नहीं हूं क्योंकि बिहार बोर्ड के लिए यह कोई नई बात नहीं है।

ये भी पढ़े - अपने ही विधायकों के निशाने पर आए मंत्री सतेंद्र जैन, 'आप' नेता बोले- झूठे हैं


वहीं दूसरी तरफ पूर्वी चंपारण के रहने वाले संदीप को फिजिक्स के थ्योरी पेपर में 35 में से 38 अंक मिले हैं। वहीं राष्ट्र भाषा और अंग्रेजी में जीरो अंक मिले हैं। तो एक छात्र को गणित के पेपर में 35 में से 40 अंक प्राप्त हुए।

यहां आपको बता दें कि कई छात्र ऐसे भी हैं, जिन्होंने परीक्षा में भाग ही नहीं लिया पर फिर भी उन्हें रिजल्ट में अंक दिए गए। वैशाली की रहने वाली एक छात्रा जानवी सिंह का दावा है कि उसने बायोलॉजी के पेपर में भाग ही नहीं लिया था, लेकिन परीक्षा के परिणामों में उसे 18 अंक दिए गए हैं। बोर्ड की ऐसी लापरवाही से कई छात्र परेशान हैं।

 

Todays Beets: