Wednesday, April 24, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

Breaking News - भाजपा उम्मीदवारों की नई सूची जारी, मेनका-वरुण गांधी की सीटों को आपस में बदला

अंग्वाल संवाददाता
Breaking News - भाजपा उम्मीदवारों की नई सूची जारी, मेनका-वरुण गांधी की सीटों को आपस में बदला

नई दिल्ली । लोकसभा चुनावों के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी ने मंगलवार शाम उम्मीदवारों की एक ओर सूची जारी कर दी है। इस सूची में खास बात यह है कि इसमें केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी और उनके पुत्र वरुण गांधी की सीटों को आपस में बदल दिया गया है। मसलन इस बार मेनका गांधी जहां सुल्तानपुर से चुनावी मैदान में उतरेंगी, वहीं वरुण गांधी इस बार पिलीभीत से उम्मीदवार बनाए गए हैं। इतना ही नहीं मंगलवार को ही भाजपा का कमल थामने वाली अभिनेत्री जयाप्रदा को रामपुर से उम्मीदवार बनाया गया है। जयाप्रदा इस सीट पर सपा के टिकट पर पहले भी दो बार लोकसभा का चुनाव जीत चुकी है, वह इस सीट पर सपा के दिग्गज नेता आजम खान को टक्कर देंगी।

टिकटों के वितरण को लेकर जहां सभी दलों में रूठना - मनाने का दौर जारी है, वहीं सत्तारूढ़ भाजपा भी इससे अछूती नहीं रही है। इसी क्रम में भाजपा ने अपने उम्मीदवारों की एक और सूची जारी कर दी है, जिसमें गांधी परिवार की दूसरी बहू मेनका गांधी की सीट को इस बार पिलीभीत से बदलकर कर सुल्तानपुर कर दिया गया है। इस सीट पर अभी उनके बेटे वरूण गांधी सांसद है। जबकि वरूण गांधी को अपनी मां की लोकसभा सीट पिलीभीत से उम्मीदवार बनाया गया है।

रविशंकर प्रसाद - RK सिन्हा के समर्थक पटना एयरपोर्ट पर भिड़े , Go Back के लगे नारे

इसी क्रम में मनोज सिन्हा को गाजीपुर से उम्मीदवार बनाया गया है। तो कांग्रेस को छोड़कर भाजपा में शामिल होने वाली रीता बहुगुणा जोशी को इलाहबाद से उम्मीदवार बनाया गया है। इसी क्रम में महेंद्रनाथ पांडे को चंदौली से लोकसभा सीट का उम्मीदवार बनाया गया है। इटावा से रामशंकर कठेरिया , कानपुर से सत्यदेव पचौरी को उम्मीदवार बनाया गया है।

लोकसभा चुनाव 2019 - NCP ने घोषणापत्र में कहा- पाकिस्तान के साथ दोबारा बातचीत शुरू करेंगे


मंगलवार सुबह ही अभिनेत्री जयाप्रदा ने भारतीय जनता पार्टी की प्राथमिक सदस्यता को ग्रहण किया था। शाम को उन्हें इनाम देते हुए पार्टी ने उन्हें रामपुर सीट से आजम खान के सामने उतारा है। असल में भाजपा रामपुर के निवर्तमान सांसद नेपाल सिंह के अस्वस्थ रहने और आयु अधिक होने के कारण उनकी जगह पर किसी और को टिकट दिए जाने पर काफी समय से मंथन चल रहा था। पार्टी के आगे सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान को उनके गढ़ में ही घेरने की चुनौती थी।

टेरर फंडिंग से संपत्तियां बनाने वाले अलगाववादी नेताओं पर 'सर्जिकल स्ट्राइक' , संपत्तियां जब्त होना शुरू

अब से पहले जयाप्रदा 2004 व 2009 में रामपुर से सांसद रह चुकी हैं। दोनों ही बार जया ने कांग्रेस की बेगम नूर बानों को हराया था।

 

Todays Beets: