Saturday, April 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

गुजरात चुनाव : भाजपा ने राहुल की नवसृजन यात्रा को लेकर बनाया काउंटर प्लान, युवा 'त्रिमूर्ती' का असर होगा कम

अंग्वाल न्यूज डेस्क
गुजरात चुनाव : भाजपा ने राहुल की नवसृजन यात्रा को लेकर बनाया काउंटर प्लान, युवा

नई दिल्ली /अहमदाबाद । गुजरात विधानसभा चुनावों का समय जैसे-जैसे नजदीक आता जा रहा है, भाजपा समेत कांग्रेस के तरकश से नए-नए तीर निकलने शुरू हो गए हैं। जहां एक ओर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भाजपा को टक्कर देने के लिए अपनी नवसृजन यात्रा के जरिए कई दौरे करते हुए पार्टी में एक बार फिर से जान फूंकी है, वहीं भाजपा ने राहुल के इस पूरी मेहनत पर पानी फेरने के लिए एक काउंटर प्लान बनाया है। जहां एक ओर कांग्रेस ने भाजपा को उनके गढ़ में घेरने और चित्त करने के लिए जातीय समीकरण के साथ ही भाजपा विरोधी बनकर उभरे नए 'त्रिमूर्ती' को भी साधना शुरू कर दिया है।

वहीं भाजपा ने कांग्रेस की इस चाल को नाकाम करने के लिए अपने काउंटर प्लान में पीएम मोदी की ताबड़तोड़ 50 से ज्यादा रैली करने की रणनीति बनाई है। साथ ही भाजपा ने दलित और ओबीसी समुदाय के करीब 200 बड़े नेताओं की फौज उतारने का प्लान तैयार कर लिया है।

ये भी पढ़ें- प्रदूषण पर राहुल गांधी का शायराना कटाक्ष- क्या बताएँगे साहेब, सब जानकर अंजान क्यों हैं

अल्पेश-जिग्नेश-हार्दिक पर रहेगी नजर

बता दें कि इस समय भाजपा के लिए कांग्रेस से ज्यादा घातक गुजरात में खड़ी हुई अल्पेश-जिग्नेश-हार्दिक जैसे युवाओं की त्रिमूर्ती' है, जो चुनावों में भाजपा को झटका दे सकती है। ऐसे में भाजपा ने अपने काउंटर प्लान में ओबीसी नेता अल्पेश ठाकोर, दलित युवा नेता जिग्नेश मेवाणी , समेत पाटीदार नेता हार्दिक पटेल पर नजर रखते हुए उनकी हर चाल को नाकाम करने के लिए एक मास्टर प्लान तैयार किया है। हालांकि कांग्रेस इन तीनों युवाओं नेताओं के जरिए भाजपा के परंपरागत वोटर पर सेंध मारने के लिए मेहनत करती नजर आ रही है। 


ये भी पढ़ें- अभी-अभी...वैष्णों देवी यात्रा को लेकर एनजीटी ने दिया बड़ा आदेश, कटरा-अर्द्धकुंवारी में रोक दिए जाएंगे श्रद्धालु

मोदी का चेहरा- प्लान का मूल

खास बात यह है कि भाजपा ने मिशन गुजरात-2017 में अपनी एक और जीत दर्ज करने के लिए राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और पीएम नरेंद्र मोदी को ही अपना अहम चेहरा बनाया है। आने वाले दिनों में गुजरात के विभिन्न हिस्सों में पीएम मोदी की ताबड़तोड़ 50 से ज्यादा रैलियां और रोड शो होने वाले हैं। इतना ही नहीं अल्पेश-जिग्नेश-हार्दिक पर काबू पाने के लिए ओबीसी-दलित और पाटीदार समुदाय के करीब 200 बड़े नेताओं को साथ एक मैदान में उतरने की तैयारी है। इसके लिए गुजरात के बाहर से भी दलित, ओबीसी नेताओं को राज्य में चुनाव प्रचार के काम में लगाया गया है। 

ये भी पढ़ें- पीएम मोदी ने फिलिपिंस मे की खेती-किसानी, वाराणसी में खुलने वाले राइस रिसर्च सेंटर की ली जानकारी

Todays Beets: