Wednesday, April 24, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

भाजपा सांसद के बयान से खलबली, कहा - राम मंदिर बनना ही नहीं तो राजनीति में रहने का क्या औचित्य 

अंग्वाल न्यूज डेस्क
भाजपा सांसद के बयान से खलबली, कहा - राम मंदिर बनना ही नहीं तो राजनीति में रहने का क्या औचित्य 

लखनऊ । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यक्रम में राहुल गांधी की शिरकत के लिए आमंत्रण भेजे जाने की खबरों के बीच भाजपा के फायर ब्रांड सांसद साक्षी महाराज ने कांग्रेस अध्यक्ष को आड़े हाथों लिया है। उन्होंने कहाक कि राहुल गांधी को संघ की राष्ट्रीयता और देशभक्ति को समझने के लिये मोहन भागवत के कार्यक्रम में शामिल होना चाहिए। पिछले दिनों संघ की तुलना मुस्लिम ब्रस दरहुड से करने पर बौखलाए साक्षी महाराज ने कहा- संघ देश को जोड़ता है, नहीं। वहीं उन्होंने अपनी को आगे बढ़ाते हुए कहा कि मेरा राजनीति में आने का कारण राम मंदिर मुद्दा था। अगर मंदिर ही नहीं बनेगा तो राजनीति में रहने का औचित्य क्या है। 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले राम मंदिर का निर्माण शुरू हो जाएगा। 

मुख्य सचिव से मारपीट मामले में दिल्ली सरकार की बढ़ी मुश्किलें, कोर्ट ने जारी किया समन

मंदिर मुद्दा यूं ही नहीं छोड़ा जा सकता

उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई करके निर्णय सुरक्षित रख लिया है। मैं जज साहब से आग्रह करूंगा कि जो सुरक्षित निर्णय करके रखा है, उसे शीघ्र से शीघ्र सुना दें, ताकि मंदिर निर्माण का काम प्रारम्भ हो जाए। क्योंकि बहुत जल्द ही इलाहाबाद में महाकुंभ होने वाला है। साधु सन्यासी फिर कोई निर्णय लेंगे। राम मंदिर करोड़ों लोगों की आस्था का प्रश्न है, इसे यूं ही छोड़ा नहीं जा सकता। 

रेल यात्री ध्यान दें , रेलवे ने बंद कर दी है रिजर्वेशन चार्ट सेवा, जानिए क्या पड़ेगा लोगों पर असर

संघ के कार्यक्रम में अपनी बात रखें राहुल

उन्होंने राहुल पर कटाक्ष करते हुए कहा कि आप कभी मंदिर घूम रहे हैं , शिवभक्त बन रहे हैं, तो कहीं जनेऊ दिखा रहे हैं , लेकिन आप जो कुछ भी हैं, एक बार संघ के कार्यक्रम में जाएं। आपको अपनी बात वहां रखी चाहिए । उन्होंने कहा कि मैं चाहता हूं कि भगवान राहुल गांधी को सद्बुद्धि दे ताकि वे संघ के कार्यक्रम में पहुंचें । अभी भी दो दिन का कार्यक्रम बचा हुआ है। 


PM मोदी LIVE - पिछली सरकार ने काशी को भोले भरोसे छोड़ दिया था, अब लोगों ने देखा विकास

संघ के पास जाना ही पड़ेगा

साक्षी महाराज ने कहा, 'मुझे लगता है कि राहुल गांधी हो या दूसरे दल के नेता हो, संघ की विचारधारा को सुनने समझने के लिये संघ के पास जाना ही पड़ेगा। वहां जाने से दो लाभ होने वाले हैं, एक तो आप अपनी बात को तरीके से रख सकेंगे। और सलीके से उनकी बात सुनेंगे। ऐसा करने पर ही आपको पूरी बात समझ में आ सकेगी।

क्या 5 लाख रुपये के फ्री इलाज का लाभ आपको भी मिलेगा, इस नंबर पर कॉल करके लें जानकारी

संघ ने होता तो देश टूट गया होता

भाजपा के इस फायर ब्रांड नेता ने आगे कहा कि इस देश में RSS  ही ऐसा संगठन है, जिसने देश को जोड़ कर रखा है। अगर संघ नहीं होता तो देश कब का टूट गया होता।  इस देश को तोड़ने का काम तो कांग्रेस ने किया। देश के 3 टुकड़े करा दिए । 

कांग्रेसी नेता डीके शिवकुमार पर कर चोरी के मामले में एफआईआर दर्ज, कभी भी हो सकते हैं गिरफ्तार

Todays Beets: