Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

कांग्रेस को फिर बड़ा झटका , गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने साबित किया बहुमत, 20 विधायकों का समर्थन

अंग्वाल न्यूज डेस्क
कांग्रेस को फिर बड़ा झटका , गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने साबित किया बहुमत, 20 विधायकों का समर्थन

पणजी । लोकसभा चुनावों से पहले भारी उलटफेर की फिराक में बैठी कांग्रेस को गोवा में एक बार फिर से बड़ा झटका लगा है। गोवा के नए मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने नए मंत्रियों के साथ पद और गोपनीयता की शपथ लेने के बाद बुधवार को सदन में बहुमत भी साबित कर दिया। गोवा विधानसभा के 20 विधायकों ने सरकार को अपना समर्थन दिया, जिसके बाद सदन में भाजपा और सहयोगी दलों ने आसानी से सदन में अपना बहुमत साबित कर दिया। हालाकि इस सब के बीच कांग्रेस इस आस में बैठी थी कि पूर्व सीएम पर्रिकर के निधन के बाद राज्य की भाजपा नीत गठबंधन सरकार गिर जाएगी, जिसके लिए कांग्रेस ने राज्यपाल को एक पत्र लिखते हुए सरकार बनाने का प्रस्ताव भी दिया था। कांग्रेस का कहना था कि कांग्रेस इस समय राज्य में सबसे बड़ा दल है और उसे सरकार बनाने के लिए निमंत्रण मिलना चाहिए। हालांकि इस सब के बाद राज्य की गठबंधन सरकार के नेताओं ने विधानसभा स्पीकर प्रमोद सावंत को पीएम पद का उम्मीदवार बनाना तय किया और फटाफट से देर रात में उनका शपथ ग्रहण समारोह भी आयोजित कर दिया था।

बता दें कि भाजपा के पास अपने सहयोगियों की मदद से बहुमत के लिए ज़रूरी 19 सीटों से ज़्यादा का आंकड़ा पहले से था। ऐसे में मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत की नई सरकार के लिए फ़्लोर टेस्ट की राह आसान हो गई। हालांकि किसी भी प्रकार की मुसीबत न आए इसके लिए भाजपा ने फ्लोर टेस्ट से पहले अपने और सहयोगी दलों के विधायकों को एक पाइव स्टार रिसॉर्ट में ठहराया था।

प्रियंका वाराणसी में LIVE - नारेबाजी को लेकर कांग्रेस भाजपा कार्यकर्ताओं में मारपीट

राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर पार्रिकर के निधन के बाद गोवा के नए सीएम के नाम का ऐलान करने के लिए सत्तारूढ़ भाजपा और उसकी गठबंधन सरकार के सहयोगी दलों के विधायकों के बीच कुछ गतिरोध पैदा हुए थे, लेकिन भाजपा ने साथी दलों को मनाते हुए अपनी पार्टी के प्रमोद सावंत को पीएम बनाया, जबकि सहयोगी दलों के दो नेताओं को यूपी की तर्ज पर उपमुख्यमंत्री बनाया है। इसके बाद सरकार पर सदन में बहुतम साबित करने की चुनौती थी लेकिन बुधवार को सावंत सरकार ने बड़ी आसानी से यह काम कर दिया। सावंत सरकार को सदन में 20 विधायकों का समर्थन मिला।


हमने चौकीदार जोड़ा , कांग्रेसी अपने नाम के आगे 'पप्पू' जोड़ लें, हमें आपत्ति नहीं : अनिल विज

इससे पहले पार्रिकर के निधन के बाद गोवा में सत्ता को लेकर संघर्ष नजर आया था। जहां एक ओर कांग्रेस ने सबसे बड़ा दल होने के नाते सरकार बनाने के लिए निमंत्रण दिए जाने संबंधी पत्र राज्यपाल को सौंपा है, जबकि भाजपा भी नए सीएम के नाम का ऐलान करने में जुट गई थी। इस सब के मद्देनजर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने रविवार देर रात तक गठबंधन सरकार के विधायकों संग बैठक की। 6 घंटे तक चली इस बैठक में हालांकि कोई ठोस नतीजा तो नहीं निकला था , लेकिन बाद में भाजपा ने सहयोगी दलों को मना लिया।

चुनावी सौगातों का ऐलान - नोटबंदी के पीड़ितों को मुआवजा , राजीव गांधी के हत्यारों को करवाएंगे रिहा

 

Todays Beets: