Thursday, April 25, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

Breaking News - कर्नाटक भाजपा के 104 विधायकों को गुरुग्राम में रखा , कई कांग्रेसी विधायक भाजपा के संपर्क में

अंग्वाल न्यूज डेस्क
Breaking News - कर्नाटक भाजपा के 104 विधायकों को गुरुग्राम में रखा , कई कांग्रेसी विधायक भाजपा के संपर्क में

नई दिल्ली । दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित भाजपा के राष्ट्रीय अधिवेशन में आए कर्नाटक भाजपा के 104 विधायकों को सोमवार गुरुग्राम में किसी स्थान पर रखा गया है। अधिवेशन के बाद जब ये विधायक अपने राज्य की ओर प्रस्थान करने को तैयार हुए तो इन्हें बताया गया कि रविवार को पार्टी अध्यक्ष अमित शाह इनसे मुलाकात करेंगे। हालांकि इनकी मुलाकात नहीं हो पाई। इस सब के बीच एक बार फिर से कर्नाटक में सत्ता को लेकर सियासी घमासान मचता दिखाई दे रहा है। सूत्रों का कहना है कि कर्नाटक कांग्रेस के 4 विधायक मुंबई में हैं और वे महाराष्ट्र भाजपा के संपर्क में हैं। इसके अलावा विरोधी दलों के 2-3 विधायक सोमवार शाम तक मुंबई पहुंच रहे हैं। हालांकि इस सब के बीच कर्नाटक सरकार पर संकट के बादलों को सीएम कुमारस्वामी ने खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार को कोई खतरा नहीं है। वहीं येदुरप्पा ने भी साफ किया कि उन्हें कांग्रेस के विधायकों की कोई जरूरत नहीं। बावजूद इस सब के बीच कुछ खिचड़ी पकती नजर आ रही है।

बता दें कि पिछले दिनों दिल्ली के रामलीला मैदान में भाजपा का राष्ट्रीय अधिवेशन आयोजित हुआ था, जिसमें देश भर से भाजपा विधायकों - सांसदों समेत अन्य पदाधिकारियों ने शिरकत की थी। इस अधिवेशन में भाजपा की कर्नाटक इकाई के कई नेताओं समेत राज्य के भाजपा विधायकों ने भी दिल्ली में आयोजित इस कार्यक्रम में शिरकत की थी। इन 104 विधायकों को यह कहते हुए दिल्ली में ही रोक लिया गया कि पार्टी अध्यक्ष अमित शाह उनसे अलग से बैठक करेंगे। बैठक रविवार को दोपहर 11 बजे तय हुई लेकिन पार्टी अध्यक्ष नहीं आए। 

कांग्रेस-जेडीएस ने भाजपा पर फिर लगाया खरीद-फरोख्त का आरोप, सीएम बोले सभी विधायक एकजुट 

सोमवार को इन सभी भाजपा विधायकों को दिल्ली से गुरुग्राम ले जाया गया है। सूत्रों का कहना है कि कर्नाटक की राजनीति में इस समय कुछ पकने की खुशबू आ रही है। भाजपा विधायक विपक्ष खेमे के किसी नेता के संपर्क में न रहें इसलिए इन्हें एक साथ गुरुग्राम ले जाया गया है। 

वहीं कर्नाटक की जेडीएस - कांग्रेस गठबंधन सरकार के गिरने संबंधी खबरों पर खुद सीएम एचडी कुमारस्वामी ने विराम लगाते हुए कहा कि कांग्रेस के जिन तीन विधायकों के भाजपा में शामिल होने संबंधी बातें की जा रही हैं, वो विधायक हमारे संपर्क में हैं। वो मुझे बताकर ही मुंबई गई थे, ऐसे में मेरी सरकार को किसी भी तरह का खतरा नही हैं। मैं जानता हूं कि भाजपा के नेता हमारे विधायकों को कई तरह के प्रलोभन दे रहे हैं, लेकिन मैं इससे घबराने वाला नहीं। मैं सरकार को संभालने के लिए सक्षम हूं । 


तेजस्वी-अखिलेश बोले , यूपी-बिहार ही तय करेंगे केंद्र की सत्ता की दिशा , देश में इस समय अघोषित आपातकाल

बता दें कि हाल में इस तरह की खबरें आईं कि 17 जनवरी को कर्नाटक की जेडीएस - कांग्रेस सरकार गिर सकती है। इन खबरों के बाद भाजपा ने अपने विधायकों को दिल्ली में ही रोक लिया और अब उन्हें कर्नाटक में अपने अपने जिलों में भेजने के बजाए गुरुग्राम में ठहरा दिया है। 

वहीं खबरें हैं कि हाल में कैबिनेट विस्तार के बाद मंत्री पद से हटाए गए कांग्रेसी विधायक रमेश जारकीहोली और निर्दलीय विधायक आर शंकर नाराज चल रहे हैं। इसी क्रम में मंत्री मंडल में जगह नहीं मिलने से भी कुछ विधायक नाराज हैं। कहा जा रहा है कि इन दिनों भाजपा ऐसे ही विधायकों पर नजर बनाए हुए है। सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस MLA आनंद सिंह, बी नागेन्द्रा, उमेश जाधव और बीसी पाटिल मुम्बई पहुंच गए हैं, जबकि रमेश जारकीहोली और निर्दलीय MLA आर शंकर आज मुम्बई पहुंचच सकते हैं। इसके अलावा कांग्रेस के विधायक रामप्पा, भीमा नायक के रमेश, जेडीएस के बी सत्यनारायण और एक और निर्दलीय उम्मीदवार नागेश के सम्पर्क में हैं।

सपा-बसपा के गठबंधन ने डाला भाजपा की पेशानी पर बल, विस्तारकों को हर हाल में 50 फीसदी मत हासिल करने के निर्देश

असल में 224 विधायकों वाली कर्नाटक विधानसभा में जेडीएस कांग्रेस के पास 117 विधायक हैं। इसमें विधानसभा स्पीकर भी शामिल हैं। वहीं बसपा के एक विधायक समेत 2 निर्दलीय विधायक भी गठबंधन सरकार के साथ हैं। भाजपा के पास इस समय 104 विधायक हैं । अब अगर भाजपा कांग्रेस - जेडीएस या सरकार में शामिल विधायकों के इस्तीफे या उन्हें अपनी पार्टी में शामिल करने में कामयाब होती है तो कांग्रेस के लिए यह परेशानी का सबब हो सकता है। अब आने वाले दिनों में ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि कर्नाटक की राजनीति करवट जरूर लेगी।

Todays Beets: