Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

धरने के बाद सिरसा का केजरीवाल पर वार, नौ दिन नौटंकी कंपनी प्राईवेट लिमिटेड दिया करार

प्रियंका गुप्ता
धरने के बाद सिरसा का केजरीवाल पर वार, नौ दिन नौटंकी कंपनी प्राईवेट लिमिटेड दिया करार

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के एलजी दफ्तर में धरना प्रर्दशन को लेकर कई राजनेता उनका समर्थन करते नजर आए तो कई राजनेताओं ने उनकी खिंचाई भी की।  अरविंद केजरीवाल के धरने पर आप के बागी नेता कपिल मिश्रा ने उनकी आलोचना की, उनके साथ ही भाजपा नोताओं ने भी मुख्यमंत्री के इस प्रर्दशन पर तरह-तरह के तर्क दिए जहां एक ओर नकवी ने उनपर तंज कसते हुए कहा, 'धरने में हीरो और करने में जीरो' वहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा कि '111 दिनों में से 11 दिन ही काम करते हैं केजरीवाल'। अब इसी क्रम में एक और भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा  ने उनके इलाज के लिए बेंगलूरु जाने को लेकर उनका मजाक बनाया है।

ये भी पढ़े-कर्नाटक में मंत्री कर रहे SUV कार की मांग, कुमारस्वामी करते हैं 1.5 करोड़ की कार में सफर

बता दें कि अपनी मांगों को लेकर धरना खत्म करने के बाद उनकी तबीयत खराब हो गई। डॉक्टरी जांच के मुताबिक उनका शुगर लेवल बढ़ गया है। गुरुवार को वे अपने इलाज के लिए बेंगलूरु रवाना हो गए जहां उनका 10 दिनों तक प्राकृतिक इलाज चलने वाला है।

ये भी पढ़े-उमर अब्दुल्ला ने सोशल मीडिया के जरिए भाजपा-पीडीपी ‘ब्रेकअप’ पर साधा निशाना, कहा- इनका तलाक फि...


भाजपा विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा  ने सीएम और उनके मंत्रियों के धरना प्रर्दशन पर व्यंग्य करते हुए उन्हें 9 दिन नौटंकी कंपनी प्राइवेट लिमिटेड करार दिया। इस संबंध में उन्होंने कनॉट प्लेस समेत कई इलाकों में बड़े-बड़े होर्डिंग लगवाए। इस होर्डिंग में केजरीवाल को सोफे पर सोते हुए दिखाया गया है तो वहीं दूसरी तरफ मनीष सिसोदिया को कैमरे से फोटे लेते हुए दिखाया गया है। इस होर्डींग के ऊपर लिखा है नौ दिन नौटंकी कंपनी प्राइवेट लिमिटेड और नीचे लिखा है कि नौटंकी और खलल डालने के लिए संपर्क करें। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को नौटंकी कंपनी का कलाकार बताते हुए पता वेटिंग रूम एलजी हाउस और ब्रांच ऑफिस इंडियानेचर क्योर इंस्टीट्यूट बेंगलुरु लिखा है।

 

 

Todays Beets: