Wednesday, April 24, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

महाराष्ट्र भाजपा के नेता ने पीएम की शान में पढ़े कसीदे, भगवान विष्णु का 11वां अवतार बताया

अंग्वाल न्यूज डेस्क
महाराष्ट्र भाजपा के नेता ने पीएम की शान में पढ़े कसीदे, भगवान विष्णु का 11वां अवतार बताया

मुंबई। महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भगवान विष्णु का 11वां अवतार बताया है। बताया जा रहा है कि भाजपा के प्रवक्ता अवधूत वाघ ने मराठी चैनल से बात करते हुए कहा कि यह देश का सौभाग्य है कि हमें मोदी में भगवान जैसा नेता मिला है। इसके साथ ही उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘‘सम्मानीय प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी भगवान विष्णु का ग्यारहवां अवतार हैं।’’ विपक्ष ने इस बात को लेकर भाजपा का मजाक उड़ाते हुए इसे देवताओं का अपमान बताया है। 

गौरतलब है कि महाराष्ट्र के भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता ने पीएम की शान में कसीदे तो पढ़ दिए लेकिन अब उनके इस बयान के बाद राजनीति और तेज हो गई है। भाजपा नेता के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस के प्रवक्ता अतुल लोंधे ने इसे देवताओं का अपमान बताया है। उन्होंने कहा कि वाघ सिर्फ अपनी राजनीति चमकाने के लिए ऐसे बयान दिए हैं। ऐसे मंे इसे ज्यादा महत्व देने की कोई जरूरत नहीं है। लोंधे ने कहा कि यह टिप्पणी सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के अंदर ‘संस्कृति के निम्न स्तर’ की झलक है।

ये भी पढ़ें - देश के कई इलाकों में अंधेरा छाने का डर, 122 बिजली घरों में कोयले की भारी कमी 


आपको बता दें कि भाजपा नेता के बयान पर शरद पवार की पार्टी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने भी उन्हें निशाने पर लिया। एनसीपी के विधायक जितेंद्र आव्हाड ने कहा कि वाघ ने वीजेटीई (वीरमाता जीजाबाई टेक्नोलॉजी इंस्टीट्यूट) से इंजीनियरिंग की है। उन्होंने कहा कि अब इस बात की जांच करने की जरूरत है कि उनकी डिग्री असली है या नहीं। उन्होंने कहा कि उनसे ऐसी आशा नहीं थी। बता दें कि वीजेआइटी एशिया के सबसे पुराने इंजानियरिंग कॉलेजों में से एक है।

 

Todays Beets: