Wednesday, April 24, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

गुजरात का विकास देख 'शहजादे' की आखें चौंधिया गई हैं, इनकी वक्र दृष्टि से बचकर रहें- अमित शाह

अंग्वाल न्यूज डेस्क
गुजरात का विकास देख

अहमदाबाद । भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने शुक्रवार को कहा कि आने वाले गुजरात विधानसभा चुनावों के मद्देनजर कुछ लोग राज्य की जनता को गुमराह करने का काम कर रही है। लेकिन मैं उन्हें बता देना चाहता हूं कि 1995 से कांग्रेस सरकार का शासन था। उस दौरान राज्य की क्या स्थिति थी और आज भाजपा सरकार के आने के बाद से राज्य में क्या स्थिति है, यह किसी से छिपा नहीं है। इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी को शहजादा करार देते हुए कहा कि जो लोग राज्य की जनता को गुमराह कर रहे हैं, जिनकी आंखें गुजरात का विकास देखकर चौंधिया गई हैं, वो विकास को कैसे सही से देख पाएंगे। जो आज विकास का मजाक उड़ा रहे हैं, वो उन लोगों का मजाक उड़ा रहे हैं, जिनके पास पिछले 22 सालों में विकास पहुंचा है। कुछ वक्र दृष्टि वाले लोग आपके सामने कुछ गलत तथ्य तोड़ मरोड़कर पेश करेगी, इनसे बचकर रहें।

अमित शाह ने इस दौरान अपने बेटे जयशाह पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों पर भी जवाब देते हुए कहा- मैं साफ कर दूं कि मेरे बेटे ने न तो सरकार के साथ कोई काम किया है, न ही कोई बोफोर्स जैसा कोई घोटाला, उसने कुछ चीजें एक्सपोर्ट की हैं। जयशाह खुद अपने खिलाफ लगे आरोपों की जांच करवाने की बात कह चुके हैं और अगर विपक्ष के पास एक भी सबूत है तो जाए कोर्ट में। करे उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज, फिर माननीय कोर्ट ही मामले को देखेगी।

न्यूज चैनल आजतक के पंचायत गुजरात कार्यक्रम में बोलते हुए उन्होंने पीएम मोदी के राज्य के मुख्यमंत्रीकाल के दौरान किए गए कामों को अभूतपूर्व करार देते हुए कहा कि जहां कांग्रेस के शासन में लोगों को बिजली-पानी तक के लिए तरसना पड़ता था, आज गुजरात का गांव-गांव बिजली से चमक रहा है और लोगों को घर बैठे शुद्ध पानी मुहैया हो रहा है। 


अमित शाह ने कहा कि इस बार गुजरात चुनाव में सिर्फ दो चुनावी पार्टियां हैं। इस दौरान उन्होंने गांधी परिवार पर हमला करते हुए 1995 से पहले कांग्रेस के शासनकाल में राज्य की दुर्गती किए जाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शासन काल में वो गांव जो बिजली से कोसों दूर थे वो आज जगमगा रहे हैं। इन गांवों को अब 24 घंटे बिजली मिल रही है। इसका पूरा श्रेय भाजपा सरकार को जाता है। 1995 से पहले गुजरात में कांग्रेस का शासन था, लेकिन अब वहां भाजपा की सरकार है। 

उन्होंने कहा कि एक समय था जब सरहदी राज्य कई समस्याओं से जूझता राज्य था। गुजरात में स्मंगिल के साथ ही कई प्रकार के अनैतिक कार्य होते थे, लेकिन हमने ऐसा तंत्र बनाया कि अब सब चीजें खत्म कर दी गई है। 

Todays Beets: