Wednesday, April 24, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

रथयात्रा को रोके जाने से भड़के अमित शाह, आज करेंगे कोलकाता में कार्यकर्ता सम्मेलन

अंग्वाल न्यूज डेस्क
रथयात्रा को रोके जाने से भड़के अमित शाह, आज करेंगे कोलकाता में कार्यकर्ता सम्मेलन

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में 7 दिसंबर से भाजपाध्यक्ष की प्रस्तावित रथ यात्रा पर ममता सरकार के द्वारा रोक लगाए जाने के बाद अमित शाह ने शनिवार को कोलकाता में कार्यकर्ता सम्मेलन करने की घोषणा की है। रथयात्रा पर कलकत्ता हाई कोर्ट की सिंगल बेंच ने रोक लगा दी थी लेकिन डिविजन बेंच ने इस फैसले पर रोक हटा दी। इसके साथ ही 14 दिसंबर तक प्रदेश सरकार को रिपोर्ट जमा करने को कहा है। कलकत्ता हाईकोर्ट की डिविजन बेंच ने पश्चिम बंगाल सरकार को फटकार भी लगाई है। ताजा जानकारी के अनुसार अमित शाह की आज की यात्रा रद्द हो गई है।  

गौरतलब है कि अमित शाह ने कहा कि उनकी रथ यात्रा स्थगित हुई है खत्म नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि रथयात्रा के लिए कानूनी लड़ाई जारी रहेगी। बता दें कि शुक्रवार को अमित शाह ने प्रेस कांफ्रेंस में ममता बनर्जी पर लोकतंत्र का गला घोंटने का आरोप लगाया था। राज्य सरकार द्वारा रथ यात्रा को रोके जाने के बाद भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने शनिवार को पश्चिम बंगाल का दौरा करने और कोलकाता में कार्यकर्ता सम्मेलन करने की घोषणा की थी। शा ने ममता सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सीएम भाजपा के उभार के कारण सत्ता छिन जाने के भय में जी रही हैं। 

ये भी पढ़ें - Breaking  News- रॉबर्ट वाड्रा के दिल्ली ऑफिस पर ED का छापा , वाड्रा की अनुपस्थिति में जांच टी...

शाह ने कहा कि शनिवार से अलग-अलग तारीखों को रवाना होने वाली पार्टी की तीन रैलियों की इजाजत के लिए राज्य इकाई ने गृह सचिव और पुलिस महानिदेशक को पत्र लिख कर इजाजत मांगी है। पत्र का जवाब न मिलने पर उन्होंने तीन बार रिमाइंडर भी भेजा इसके बावजूद इजाजत नहीं दी गई है। शाह ने रथ यात्राओं के कारण हिंसा की संभावना संबंधी राज्य सरकार के तर्क को खारिज कर दिया। 


शाह ने कहा कि वह ममता को बिना मांगी सलाह दे रहे हैं। वह भाजपा को रोकने के लिए जितना अलोकतांत्रिक रवैया अपनाएंगे, भाजपा उतना ही मतबूत होगी। शाह ने कहा कि राज्य सरकार भाजपा को रोक सके तो रोक लगे। यह तय है कि लोकसभा में पार्टी सर्वाधिक सीट जीतेगी और विधानसभा चुनाव में टीएमसी का सफाया होगा। 

 

  

Todays Beets: