Thursday, April 25, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

सपा-बसपा गठबंधन को भेदने के लिए भाजपा ने बनाया 'मास्टर प्लान', मिशन-2019 से पहले करेंगे 'ढेर'

दीपक गौड़
सपा-बसपा गठबंधन को भेदने के लिए भाजपा ने बनाया

नई दिल्ली । उत्तर प्रदेश में हाल में खत्म हुए लोकसभा उपचुनावों में कभी धुर विरोधी रहीं सपा-बसपा ने गठबंधन करके सत्तारूढ़ भाजपा को धूल चटा दी। सपा - बसपा ने 23 साल पुरानी दुश्मनी भुलाकर दोस्ती का हाथ मिलाया तो भाजपा के दिग्गजों की गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा सीट में गठबंधन ने भाजपा को करारी मात दी। साल भर पहले विधानसभा चुनावों में प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में आई भाजपा को उपचुनावों में मिली हार से भारी 'चोट' पहुंची है, जिसके बाद भाजपा ने आगामी मिशन -2019 चुनावों को ध्यान में रखते हुए इस गठबंधन के खिलाफ एक रणनीति बनाई है। पार्टी ने  इसको लेकर हाल में एक अहम बैठक की, जिसमें सपा-बसपा के गठबंधन को आने वाले समय में प्रभावहीन बनाने की रणनीति बनाने के साथ ही उसके लिए संबंधित नेताओं को रणनीति पर कार्यवाही करने की जिम्मेदारी देने की भी तैयारी की। 

ये भी पढ़ें- मिशन-2019 से पहले दरक रहा NDA का कुनबा, 'मोदी मुक्त भारत' का नारा आते ही सहयोगी दलों ने दिखाई भाजपा को आंखें 

असल में उपचुनावों में भाजपा को मिली हार से पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ ही पार्टी के उच्च पदाधिकारियों को गहरा झटका लगा है। ऐसे में भाजपा को 2019 लोकसभा चुनाव के लिए मौजूदा रणनीति में बदलाव करके दोबारा से दुरुस्त करने की रणनीति बनाई है। हाल में सूबे के सीएम समेत कैबिनेट के वरिष्ठ मंत्रियों, भाजपा के रणनीतिकार सपा-बसपा गठबंधन की जीत को लेकर काफी संजीदा है। पार्टी नेताओं  का कहना है कि अब भाजपा ने सपा और बसपा शासन काल के दौरान हुए भ्रष्टाचार और अराजकाता को उजागर करने और इन मुद्दों को लोगों के बीच लेकर जाने की रणनीति अपनाई है। इतना ही नहीं भाजपा इन मुद्दों को काफी जोरशोर के साथ प्रदेश में एक अभियान बनाकर उजागर करेगी। इसके साथ ही पार्टी ने अपने ओबीसी नेताओं को बढ़ावा देना और बूथ प्रबंधन को फिर से दुरुस्त करने की योजना बनाई है। इसी क्रम में तय हुआ है कि पार्टी कार्यकर्ता शहरी इलाकों के साथ ही ग्रामीण इलाकों में भी अपनी सक्रियता को बढ़ाएंगे। 

ये भी पढ़ें- चुनावों से पहले कांग्रेस ने कर्नाटक में खेला मास्टर स्टोक, भाजपा को झटका देते हुए किया एक बड़ा ऐलान

वहीं इस पूरे घटनाक्रम पर यूपी के स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा, हम इस (सपा-बसपा) गठबंधन का पर्दाफाश करेंगे। बसपा और सपा के शासन के तहत भ्रष्टाचार और अराजकता का वर्चस्व था। उपचुनाव में भाजपा को मिली हार से हमने भी सबक लिया है। पीएम मोदी की अपील और अभियान की ताकत के साथ-साथ अमित शाह की चाणक्य नीति से 2019 फतह करेंगे।

ये भी पढ़ें- हवाई यात्रियों की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, इंडिगो के बाद अब एयर इंडिया और जेट एयरवेज के विमानों में खराबी


ये भी पढ़ें- इराक में मारे गए 39 भारतीय, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा-पहाड़ खोद के निकाले शवों के डीएनए सैंपल की जांच के हुई पुष्टि

वहीं प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा कि पार्टी आक्रामक अभियान के माध्यम से लोगों को बताएगी कि सपा-बसपा गठंबधन सिर्फ स्वार्थी है और अपने फायदे के लिए है। इससे सूबे को कोई लाभ नहीं होगा। उन्होंने कहा कि इस दौरान सपा-बसपा गठबंधन से भी पूछा जाएगा कि उनका नेतृत्व कौन कर रहा है मायावती या अखिलेश। या मुलायम सिंह इस गठबंधन का नेतृत्व करेंगे। 

भाजपा प्रवक्ता चंद्र मोहन ने कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव में जहां पीएम मोदी का चेहरा होगा वहीं सूबे के सीएम योगी का काम होगा। 

ये भी पढ़ें- इस दिन पैदा होने वाले और राशि वाले लोग बनते हैं छोटी उम्र में बनते हैं अरबपति, जानिए अपना किस्मत कनेक्शन

 

Todays Beets: