Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

भाजपा नेताओं की धड़कन हुई तेज , शनिवार को केंद्रीय समिति की बैठक के बाद होगा 100 उम्मीदवारों का ऐलान

अंग्वाल संवाददाता
भाजपा नेताओं की धड़कन हुई तेज , शनिवार को केंद्रीय समिति की बैठक के बाद होगा 100 उम्मीदवारों का ऐलान

नई दिल्ली । भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय समिति की बैठक शनिवार को दिल्ली में आयोजित होने जा रही है। इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शिरकत करेंगे। इसके बाद शाम तक भाजपा आगामी लोकसभा चुनावों के लिए अपने 100 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान करेगी । इनमें 11 अप्रैल को 91 सीटों पर होने वाली मतगणना को ध्यान में रखते हुए उम्मीदवारों का ऐलान किया जाएगा । खबर है कि सबसे पहले पीएम नरेंद्र मोदी के वाराणसी से चुनाव लड़ने का ऐलान किए जाने के साथ ही उन सीटों पर भी उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया जाएगा, जिसपर किसी तरह का कोई विवाद नहीं है। इस सब के बाद उम्मीदवारों के दिलों की धड़कन और बढ़ गई है क्योंकि शनिवार शाम तक उनके भविष्य का फैसला हो जाएगा। तय हो जाएगा कि 17 लोकसभा के लिए होने वाले चुनावों में वह भाजपा के उम्मीदवार के तौर पर सियासी समर में कूदेंगे या नहीं।

राहुल गांधी पर गरजी भाजपा - कहा- पढ़ते लिखते नहीं, जब देश को पीड़ा होती है तो आपको खुशी क्यों होती है

बता दें कि इस बार 7 चरणों में लोकसभा चुनाव होंगे। पहले चरण के तहत 11 अप्रैल को 91 लोकसभा सीटों पर मतदान होगा, जिसके लिए नामांकन 18 मार्च से शुरू हो जाएगा। इस सब को ध्यान में रखते हुए भारतीय जनता पार्टी ने शनिवार को नई दिल्ली में केंद्रीय समिति की एक बैठक बुलाई है, जिसमें पार्टी 100 सीटों पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान करेगी। इसमें पहले चरण के तहत आने वाली 91 सीटों के उम्मीदवारों के साथ ही कुछ अन्य दिग्गज नेताओं का ऐलान किया जाएगा।

राहुल गांधी का PM पर हमला- चीनी राष्ट्रपति जिनपिंग से डरते हैं मोदी, चीन के खिलाफ कुछ नहीं बोलते


असल में पहले चरण के मतदान के लिए अब सियासी दलों के पास काफी कम समय रह गया है, आगामी 11 अप्रैल को पहले चरण के तहत मतदान होने वाला है। ऐसे में नामांकन के बाद उम्मीदवारों को चुनाव प्रचार के लिए काफी कम समय मिलने वाला है। इसे ध्यान में रखते हुए भाजपा अपने पहले चरण के उम्मीदवारों का ही शनिवार को ऐलान करेगी। इसके बागे के चरण को ध्यान में रखते हुए अगले कुछ दिनों में उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की जाएगी ।

LIVE - न्यूजीलैंड की मस्जिदों में लाइव वीडियो बनाते हुए अंधाधुंध फायरिंग , 40 लोगों की मौत , 4 संदिग्ध हिरासत में

विदित हो कि सातों चरणों के मतदान के बाद 23 मई को मतगणना होगी । पहले चरण के तहत 11 अप्रैल को 20 राज्यों की 91 सीटों पर मतदान होगा , दूसरे चरण में 18 अप्रैल को 13राज्यों की  97 सीटों पर मतदान होगा , तीसरे चरण के तहत 23 अप्रैल को 14 राज्यों की 115 सीटों पर , चौथे चरण में 29 अप्रैल को 9 राज्यों की 71 सीटों पर , पांचवें चरण में 6 मई को 7 राज्यों की 51 सीटों पर , छठे चरण में 12 मई को 7 राज्यों की 51 लोकसभा सीटों पर मतदान होगा और अंतिम सातवें चरण में 19 मई को 8 राज्यों की 59 लोकसभा सीटों पर मतदान होगा।

 

Todays Beets: