Wednesday, April 24, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

गुजरात चुनाव - दो बार से ज्यादा के विधायकों को टिकट नहीं देगी भाजपा, दिल्ली निकाय चुनावों की तर्ज पर बनाई रणनीति

अंग्वाल न्यूज डेस्क
गुजरात चुनाव - दो बार से ज्यादा के विधायकों को टिकट नहीं देगी भाजपा, दिल्ली निकाय चुनावों की तर्ज पर बनाई रणनीति

अहमदाबाद । भाजपा ने गुजरात चुनावों से पहले एक बड़ा फैसला लिया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, भाजपा इस बार अपने दो बार विधायक रह चुके नेताओं को टिकट नहीं देने जा रही है। ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि भाजपा को सत्ता विरोधी लहर (एंटी इनकंबेंसी) के चलते कोई नुकसान न हो। हालांकि इस दौरान बताया जा रहा है कि गुजरात में युवा और काफी प्रभावशाली नेताओं पर यह नियम लागू नहीं होगा। गुजरात विधानसभा चुनावों के मद्देनजर अपने उम्मीदवारों की सूची जारी करने से ठीक पहले भाजपा ने यह फैसला लेकर विपक्षी दलों को करारा झटका दिया है। 

ये भी पढ़ें- मेरा मुख्य मुद्दा गुजरात में भाजपा को हराना है, आरक्षण नहीं - हार्दिक पटेल

बता दें कि गुजरात विधानसभा चुनावों में भाजपा किसी भी प्रकार की एंटी इनकंबेंसी यानी सत्ता विरोधी लहर की काट के लिए नया फार्मूला बना रही है। सूत्रों के मुताबिक, भाजपा ने इस बार दो बार से ज्यादा विधायक रहे अपने नेताओं को इस बार चुनाव में टिकट नहीं देने का फैसला लिया है। हालांकि लोकप्रिय और युवा नेताओं को इस फार्मूले से अलग रखा गया है। 


सूत्रों के अनुसार, भाजपा गुजरात में दिल्ली निकाय चुनाव में लागू किए गए अपने फार्मूलों को फिर से आजमाना चाहती है, जिसमें लगातार तीन बार से काबिज भाजपा ने अपने अधिकांश मौजूदा पार्षदों के टिकट काटकर नए उम्मीदवार खड़े किए थे। पार्टी ने इस तरह अपने पार्षदों को लेकर लोगों के गुस्से का काट किया, जिसका साकारात्मक परिणाम भी देखने को मिला था। 

ये भी पढ़ें- केवल शाकाहारी खाना खाने वालों को ही मिलेगा यूनिवर्सिटी में गोल्ड मेडल, सर्कुलर हुआ जारी

खबरें हैं कि इस बार पाटीदार आंदोलन के साथ ही राज्य  में कई तरह के मुद्दों को लेकर कई संगठनों समेत विपक्ष ने भाजपा सरकार पर कई हमले किए हैं। इसके चलते लोगों में सत्ता विरोध लहर भी पैदा हुई है, जिसे खत्म करने के लिए भाजपा ने नया प्लान तैयार किया है। असल में पिछले दिनों सोशल मीडिया पर 'विकास गांडो थयो छे' भी ट्रेंड कर रहा था, जहां लोग राज्य में हुए विकास का मजाक उड़ा रहे थे। राज्य के पाटीदारों में बीजेपी का विरोध मुखर होकर सामने आ रहा है। भाजपा कार्यकर्ताओं के लिए पाटीदार इलाकों में 'धारा 144 ' लगा दिया गया है। कई पाटीदार इलाकों में इस तरह के बैनर लगाए गए हैं कि 'बीजेपी वाले यहां वोट मांगने न आएं। वहीं प्रचार के लिए पहुंचे भाजपा कार्यकर्ताओं को भगाया जा रहा है, कार्यकर्ताओं का कहना है कि उनके ऊपर अंडे भी फेके गए।

Todays Beets: