Tuesday, April 23, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

Breaking News- जम्मू बस अड्डे में खड़ी बस के भीतर ग्रेनेड फेंक ब्लास्ट , 26 लोग घायल, 3 की हालत गंभीर

अंग्वाल न्यूज डेस्क
Breaking News- जम्मू बस अड्डे में खड़ी बस के भीतर ग्रेनेड फेंक ब्लास्ट , 26 लोग घायल, 3 की हालत गंभीर

जम्मू । जम्मू कश्मीर में पिछले कुछ दिनों से जारी तनाव के बीच गुरुवार सुबह जम्मू में बस अड्डे के पास खड़ी एक बस के भीतर जोरधार धमाका हुआ । इस धमाके में बस में बैठे लोगों के साथ 26 लोग घायल हो गए, जिन्हें स्थानीय लोगों ने आनन फानन ने निकट के अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है। इनमें से तीन लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस प्रशासन समेत कई सुरक्षा बलों की टीम मौके पर पहुंच गई है। अभी इस बात का खुलासा नहीं हो सका है कि यह धमाका किस तरह का था, क्या यह धमाका किसी विस्फोटक के चलते हुआ , या बस में मौजूद किसी गैस सिलेंडर या अन्य वस्तु के चलते यह धमाका हुआ । बहरहाल , पुलिस इस बार की आशंका जता रही है कि बस में बाहर से कोई ग्रेनेड फेंका गया, जिसके चलते यह धमाका हुआ है, हालांकि इस मामले की अभी जांच जारी है।

भारतीय सेना की पाक को दो टूक, LOC पर आम लोगों को न बनाए निशाना, उकसाने पर भुगतने होंगे खतरनाक परिणाम

बता दें कि गुरुवार सुबह जम्मू बस अड्डे पर खड़ी एक बस में कुछ सवारियां बैठी हुई थीं, बस अड्डे पर रुकी हुई थी, इस दौरान बस में एक जोरदार धमाके के साथ बिस्फोट हुआ। इस धमाके के चलते बस में सवार यात्री घायल हो गए हैं, जिन्हें निकट के अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है। जिस जगह यह धमाका हुआ है, वह काफी भीड़ भाड़ वाला है। यह बस राज्य परिवहन की थी।

अमेरिका ने पाकिस्तानी नागरिकों को कहा NO , 5 साल के बजाए अब देगा मात्र 3 महीने का वीजा

 

अभी इस बात की पूरी जानकारी नहीं मिल पाई है आखिर यह धमाका किस तरह का था। इस धमाके के कारणों का भी अभी बता नहीं चल सका है। बस के करीब कुछ फल की ठेलियां लगाने वाले लोगों से इस समय पूछताछ जारी है।इस बात की जांच की जा रही है कि क्या किसी ने् बस में कोई बम फेंका या बस में मौजूद किसी विस्फोटक के चलते यह धमाका हुआ है।

बता दें कि इससे पहले भी इस इलाके में एक ग्रेनेड हमला हुआ था, जिसमें पुलिस के जवानों को निशाना बनाया गया था, लेकिन बस पर हमले की यह घटना नई है।

Todays Beets: