Friday, April 19, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

टूट गया सपा-बसपा गठबंधन , मायावती का ऐलान- सपा ने हमारी पार्टी तोड़ने की कोशिशें कीं , आगे सभी चुनाव लड़ेंगे अकेले

अंग्वाल न्यूज डेस्क
टूट गया सपा-बसपा गठबंधन , मायावती का ऐलान- सपा ने हमारी पार्टी तोड़ने की कोशिशें कीं , आगे सभी चुनाव लड़ेंगे अकेले

लखनऊ । लोकसभा चुनावों को लेकर बनाया गया सपा-बसपा गठबंधन ने आखिरकार अंतिम सांसें ले ली हैं । बसपा सुप्रीमो मायावती ने अपना रुख साफ करते हुए एक ट्वीट किया । मायावती ने लिखा कि पार्टी के हित में अब बीएसपी आगे होने वाले सभी छोटे-बड़े चुनाव अकेले अपने बूते पर ही लड़ेगी । उन्होंने कहा कि बसपा की आल इण्डिया बैठक रविवार को लखनऊ में हुई थी, जो ढाई घण्टे तक चली । इसके बाद देर रात तक राज्यवार बैठकों का दौर चला । इस दौरान मीडिया मौजूद नहीं थी, फिर भी जो बातें मीडिया में आईँ, वह पूरी तरह ठीक नहीं है।


 

वहीं सपा नेता ने मायावती के इस रुख पर कहा कि हम खुद अब गठबंधन का हिस्सा नहीं बनेंगे । मायावती हम पर आरोप लगा रही हैं, जबकि वह शून्य से 10 सीटों तक पहुंच गई हैं। इसी क्रम में राज्य के उपमुख्यमंत्री कैशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि यह तो होना ही था। हमने पहले ही कहा था कि यह ठगबंधन है, जो लोकसभा चुनावों के बाद टूट जाएगा।

इससे इतर गठबंधन को लेकर मायावती ने कहा- वैसे भी जगजाहिर है कि सपा के साथ सभी पुराने गिले-शिकवों को भुलाने के साथ-साथ सन् 2012-17 में सपा सरकार के बीएसपी व दलित विरोधी फैसलों, प्रमोशन में आरक्षण विरूद्ध कार्यों एवं बिगड़ी कानून व्यवस्था आदि को दरकिनार करके देश व जनहित में सपा के साथ गठबंधन धर्म को पूरी तरह से निभाया। लोकसभा आमचुनाव के बाद सपा का व्यवहार बीएसपी को यह सोचने पर मजबूर करता है कि क्या ऐसा करके भाजपा को आगे हरा पाना संभव होगा? जो संभव नहीं है । पार्टी व मूवमेन्ट के हित में अब बीएसपी आगे होने वाले सभी छोटे-बड़े चुनाव अकेले अपने बूते पर ही लड़ेगी ।

Todays Beets: