Thursday, April 25, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

LIVE - मायावती ने BIRTHDAY पर मांगा तोहफा, कहा- सपा-बसपा कार्यकर्ता पुराने मतभेद भूल गठबंधन के उम्मीदवारों को जिताएं

अंग्वाल संवाददाता

LIVE - मायावती ने BIRTHDAY पर मांगा तोहफा, कहा- सपा-बसपा कार्यकर्ता पुराने मतभेद भूल गठबंधन के उम्मीदवारों को जिताएं

लखनऊ । बसपा सुप्रीमो मायावती ने मंगलवार को अपने जन्मदिन के अवसर पर एक प्रेसवार्ता को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि समाज और पार्टी के लोग मेरे जन्मदिन को जनकल्याणकारी दिवस के रूप में मनाते हैं। इस दौरान उन्होंने अपनी पुस्तक के विमोचन का भी ऐलान किया। उन्होंने एक दौरान लोकसभा चुनावों का जिक्र करते हुए सपा के साथ गठबंधन का भी जिक्र किया। उन्होंने सपा और बसपा के कार्यकर्ताओं से अपील की कि अपने पुराने मतभेद भुलाकर , अपने नए गठबंधन के साथियों को लोकसभा चुनाव में जितवाएं। इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं अपने जन्मदिन पर अपने कार्यकर्ताओं और पार्टी पदाधिकारियों से बड़ी जीत और समर्थन जैसे उपहार की कामना करती हूं। 

गठबंधन से विरोधियों की नींद उड़ी

मायावती ने पत्रकार वार्ता में अपना जन्मदिन मनाने वाले पार्टी कार्यकर्ताओं - पदाधिकारियों और समर्थकों का आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि बसपा हमेशा से दलितो - शोषित के लिए हमेशा से खड़ी रही है। उन्होंने कहा कि देशहित में हमने आगामी चुनावों को ध्यान में रखते हुए समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन किया है। हमारे इस गठबंधन से भाजपा को ही नहीं बल्कि कांग्रेस जैसी पार्टियों को यह समझ आना चाहिए कि किसानों -दलितों और शोषितों को अपने झूठे वायदों का भरोसा देकर छलने वालों का समय अब खत्म हो गई है। हमारे सपाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन से विरोधियों की नींद उड़ी हुई है।

निजी स्वार्थ भूल जाएं


इस दौरान उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों और समर्थकों ने निजी स्वार्थ छोड़कर गठबंधन को जीताने की अपील की। उन्होंने कहा कि मेरे जन्मदिन पर पदाधिकारी और पार्टी कार्यकर्ता मुझे ऐसा उपहार देंगे मैं ऐसी कामना करती हूं। उन्होंने कहा कि हमने देशहित में ऐसा फैसले लिया है। 

जुमलों से दाल नहीं गलेगी

इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जुमलों से अब किसी पार्टी की दाल गलने वाली नहीं है। किसानों को किए वादे से पीछे हटने वाली भाजपा समेत कांग्रेस व अन्य पार्टियों को जल्द ही जनता सबक सिखाएगी। कांग्रेस द्वारा की गई कर्ज माफी की समयसीमा को लेकर भी अब सवाल उठने लगे हैं।  

Todays Beets: