Saturday, April 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

मायावती का PM मोदी पर 'प्रचंड' हमला - बोलीं- सियासी फायदे के लिए पत्नी को छोड़ने वाले महिलाओं की इज्जत क्या करेंगे

अंग्वाल न्यूज डेस्क
मायावती का PM मोदी पर

नई दिल्ली । बसपा सुप्रीमो मायावती ने एक बार फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि उन्होंने राजनीति फायदे के लिए अपनी पत्नी को ही छोड़ दिया था। ऐसे में वह किसी की बहन या पत्नी की इज्जत कैसे कर सकते हैं। अलवर गैंगरेप कांड में पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि पीएम मोदी आखिर इस मुद्दे पर चुप क्यों हैं। वह तो इस मुद्दे पर गंदी राजनीति करने की कोशिश कर रहे हैं। यह सही में काफी शर्मनाक है । मायावती ने इस दौरान कहा - आलम ये है कि भाजपा से जुड़ी महिलाएं अपने पतियों के पीएम मोदी के करीब आने से घबराती हैं । उनका कहना है कि वे डरती हैं कि कहीं पीएम मोदी उन्हें भी अपनी पत्नी की तरह अपने पतियों से अलग ना करवा दें ।

मायावती ने कहा, 'मुझे तो यह भी मालूम चला है कि भाजपा (BJP) में खासकर विवाहित महिलाएं अपने आदमियों को श्री मोदी के नजदीक जाते देखकर, यह सोच कर भी काफी ज्यादा घबराती रहती हैं कि कहीं ये मोदी अपनी औरत की तरह हमें भी अपने पति से अलग ना करवा दे ।

PM मोदी LIVE - वो निर्लज्ज परिवार युद्धपोत का इस्तेमाल करता है तो कांग्रेसी कहते हैं ''हुआ तो हुआ'', जनता कहती है ''बस बहुत हुआ''

यह पहला मौका नहीं है जब इन लोकसभा चुना्वों में मायावती ने पीएम मोदी को लेकर कोई निशाना साधा हो । इससे पहले रविवार को मायावती ने कहा था कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नया चुनावी शिगूफा छोडा है कि उनकी जाति वही है, जो गरीब की जाति है । मायावती ने कहा, 'प्रधानमंत्री मोदी ने अब लोगों को वरगलाने के लिए कल से एक नया चुनावी शिगुफा छोड़ा है कि उनकी जाति वही है जो गरीब की जाति है।'

गोरखपुर में मायावती का वादा , हम खातों में रुपये नहीं डालेंगे बल्कि युवाओं को सरकारी नौकरी देंगे


इससे पहले मायावती ने भाजपा और कांग्रेस पर देश की समस्याओं का समाधान करने में विफल रहने का आरोप लगाते हुए रविवार को लोगों से लोकसभा चुनाव में इन दोनों पार्टियों को हराने की अपील की थी । मायावती ने एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए गरीबों और दलितों के लिए उचित तरीके से आरक्षण नीति लागू करने में ‘विफल' होने के लिए कांग्रेस पर निशाना साधा था।

नाथू राम गोडसे को ''हिंदू आतंकवादी'' कहने पर विवेक ओबरॉय भड़के कमल हसन पर , कहा- सर प्लीज ...देश को न बांटे

उन्होंने टवीट कर कहा, ''चुनावी स्वार्थ हेतु मोदी न जाने क्या-क्या छल करेंगे लेकिन 5 साल तक करोड़ों गरीबों, मजदूरों, किसानों आदि की दुर्दशा के लिए जनता उन्हें कैसे माफ कर सकती है?' उन्होंने कहा था, ‘आजादी के बाद लंबे समय तक देश में शासन करने वाली कांग्रेस गरीबी और बेरोजगारी की मुख्य समस्याओं का समाधान नहीं कर सकी।

 

Todays Beets: