Tuesday, April 23, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

प्रधानमंत्री मोदी ने जापानी पीएम शिंजो आबे के साथ बुलेट ट्रेन का किया शिलान्यास 

अंग्वाल संवाददाता
प्रधानमंत्री मोदी ने जापानी पीएम शिंजो आबे के साथ बुलेट ट्रेन का किया शिलान्यास 

अहमदाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को जापान के पीएम शिंजो आबे के साथ अहमादाबाद मे देश की पहली बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट की नींव रखी। इस मौके पर भारतीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने शिलान्यास के दौरान मौजूद अतिथियों को संबोधित किया। साथ ही कार्यक्रम में गुजरात और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणीस भी मौजूद रहे।इस पूरी योजना का एक नमूना दिखाकर इस बुलेट ट्रेन के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया। साथ ही इस योजना से भारतीय युवाओं को रोजगार मिलने की बात भी कहीं गई। इस भव्य कार्यक्रम के दौरान जापानी पीएम शिंजो आबे ने भी लोगों को संबोधित किया। उन्होंने अपने संबोधन की शुरूआत भारतीयों को नमस्कार कहकर किया। भाषण में भारत के उज्जवल भविष्य और विकास की कामना करते हुए उन्होंने  भारत और जापान की दोस्ती पर भी कई बातें कहीं। 

यह प्रोजेक्ट करीब 1 लाख करोड़ रुपये का है, बुलेट ट्रेन का यह प्रोजक्ट अहमदाबाद से मुंबई तक का है। सरकार की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि इस प्रोजेक्ट को निर्धारित समय से एक साल पहले यानी 2022 में पूरा किया जाएगा। 

यह भी पढ़े- नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर जम्मू-राजधानी एक्सप्रेस पटरी से उतरी 

 

 साल 2015 में हुई थी बुलेट ट्रेन डील 

दोनों देशों के बीच बुलेट ट्रेन को लेकर 2015 में मेमोरेंडम साइन किया गया था। इसके तहत जापान में टोक्यों से कोब के बीच चलने वाली बुलेट ट्रेन की तर्ज पर मुंबई से अहमदाबाद के बीच हाई स्पीड ट्रेन चलाने का प्रस्ताव मंजूर किया हुआ था। नंवबर 2016 में पीएम मोदी ने अपने जापान दौरे के दौरान इस बुलेट ट्रेन में सफर किया था। उसी ट्रेन की टेक्नोलॉजी को भारत में इस्तेमाल किया जाएगा। बुधवार को पीएम मोदी ने खुद अहमदाबाद एयरपोर्ट पर शिंजो आबे का गले लगाकर स्वागत किया। इसके बाद शिंजो आबे को एयरपोर्ट पर ही गार्ड ऑनर दिया गया। पीएम नरेंद्र मोदी और जापान के पीएम शिंजो आबे जॉइंट रोड शो के बाद साबरमती आश्रम पहुंचे थे। 

पीएम मोदी जापानी पीएम शिंजो आबे और उनकी पत्नी  को डिनर के लिए अहमादाबाद के प्रसिद्ध अगाशिए टैरेस रेस्तरां ले गए। यह रेस्तरां अपने शानदार नजारे और गुजराती जायके के लिए महशूर है। इन राष्ट्राध्यक्षों ने वहां लोक संगीत का भी लुत्फ उठाया।

Todays Beets: