Wednesday, April 24, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर हुआ दर्दनाक हादसा, बेकाबू बस ने 9 छात्रों को कुचला, 7 की मौके पर ही मौत

अंग्वाल न्यूज डेस्क
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर हुआ दर्दनाक हादसा, बेकाबू बस ने 9 छात्रों को कुचला, 7 की मौके पर ही मौत

नई दिल्ली। उत्तरप्रदेश में सोमवार की सुबह आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में एक बेकाबू बस ने 9 छात्रों को कुचल दिया जिसमें से 7 ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि सड़क हादसा सुबह करीब साढ़े तीन बजे हुई है। इस भीषण हादसे में 2 छात्र गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घायल छात्रों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है।

गौरतलब है कि कैलाशी देवी केशव प्रसाद बीटीसी कॉलेज बदरा, खजनी (गोरखपुर) और प्रेमादेवी इंटर कॉलेज (संत कबीरनगर) की 12 बसों से करीब 500 छात्र-छात्राएं हरिद्वार जा रहे थे। रास्ते में बस का डीजल खत्म होने की वजह से चालक ने उसे एक्सप्रेसवे पर खड़ा कर दिया। कुछ छात्र बसों से उतरकर एक्सप्रेसवे के आसपास खड़े हो गए। उसी समय तालग्राम के पास रोडवेज की अनियंत्रित बस ने सड़क पर खड़े 9 छात्रों को कुचल दिया जिसमें से 7 की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस के अनुसार सभी मृतक छात्र संतकबीरनगर के प्रेमादेवी इंटर काॅलेज से बीटीसी कर रहे थे। घायल छात्रों को कन्नौज मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

ये भी पढ़ें -


यहां बता दें कि दुर्घटना की खबर मिलने पर मौके पर पहुंची तालग्राम और तिर्वा की पुलिस और कन्नौज के क्षेत्राधिकारी ने बताया कि मृतकों में विजय कुमार पुत्र हीरालाल, महेश कुमार गुप्ता पुत्र कृष्णमुरारी गुप्ता, अभय प्रताप सिंह पुत्र देवेन्द्र कुमार सिंह, मिथिलेश कुमार पुत्र राजेन्द्र प्रसाद, विशाल कुमार पुत्र प्रकाश चन्द्र, जितेंद्र कुमार यादव पुत्र यशवंत यादव, सतीश पुत्र रामफेर शामिल हैं। 

 

Todays Beets: