Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

लालू की मुश्किलें बढ़ीं, दुमका कोषागार से अवैध निकासी पर 7 साल की सजा और 30 लाख का जुर्माना

अंग्वाल न्यूज डेस्क
लालू की मुश्किलें बढ़ीं, दुमका कोषागार से अवैध निकासी पर 7 साल की सजा और 30 लाख का जुर्माना

नई दिल्ली। दुमका कोषागार से अवैध निकासी के मामले में दोषी करार दिए गए लालू प्रसाद को शनिवार को सजा सुना दी गई है। सीबीआई की विशेष कोर्ट ने उन्हें 7 साल की सजा सुनाई है। इसके साथ ही 30 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है। बता दें कि उनपर चारा घोटाले के चौथे मामले में दुमका कोषागार से करीब सवा 3 करोड़ रुपये की अवैध निकासी का आरोप लगा था। बता दें कि चारा घोटाले के दुमका कोषागार से जुड़े मामले में शुक्रवार को सभी दोषियों की सजा पर सुनवाई पूरी हो गई। सीबीआई के विशेष न्यायाधीश शिवपाल सिंह की अदालत में कहा गया था कि पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद सहित 19 दोषियों को शनिवार को सजा सुनाई जाएगी। 23 मार्च को अदालत में पांच दोषियों की सजा पर सुनवाई हुई थी।

ये भी पढ़ें - एक और कार बम धमाके से दहला अफगानिस्तान, 14 लोगों की मौत, 40 से ज्यादा घायल


बता दें कि इससे पहले तीन अन्य मामलों में भी उन्हें सजा हो चुकी है और लालू रांची के बिरसा मुंडा जेल में अपनी सजा भुगत रहे हैं। फिलहाल तबीयत ठीक नहीं होने की वजह से रिम्स में उनका इलाज चल रहा है। खबर यह भी आई थी कि लालू प्रसाद को किडनी और ब्लड प्रेशर की समस्या है और उन्हें इलाज के लिए दिल्ली के एम्स में लाया जा सकता है। 

खबरों के अनुसार सीबीआई के विशेष जज शिवपाल सिंह की अदालत ने उन्हें सतजा सुनाते हुए कहा कि अगर जुर्माने की रकम नहीं चुकाई जाती है तो लालू प्रसाद को 1 साल की अतिरिक्त सजा भुगतनी पड़ सकती है। लालू प्रसाद के वकील का कहना है कि अब वे इससे फैसले को लेकर हाईकोर्ट में अपील करेंगे। 

Todays Beets: