Wednesday, April 24, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

RTI कार्यकर्ता के हत्याकांड की सुनवाई कर रहे CBI जज ने परिवार के लिए मांगी 24 घंटे सुरक्षा व्यवस्था, पूर्व भाजपा सांसद है आरोपी 

अंग्वाल न्यूज डेस्क
RTI कार्यकर्ता के हत्याकांड की सुनवाई कर रहे CBI जज ने परिवार के लिए मांगी 24 घंटे सुरक्षा व्यवस्था, पूर्व भाजपा सांसद है आरोपी 

नई दिल्ली । देश में आखिर ये कैसे हालात हैं कि अब जजों को भी फैसला सुनाने में डर लगने लगा है। कुछ ऐसा ही वाक्या सामने आया है गुजरात से, जहां एक RTI कार्यकर्ता की हत्या के मामले की सुनवाई कर रहे CBI के विशेष जज केएम दवे ने अपने और परिवार के लिए सुरक्षा की मांग कर डाली है। जस्टिस दवे ने पूरे परिवार के लिए 24  घंटे सुरक्षा की मांग की है, क्योंकि इस हत्या के मामले में आरोपी एक पूर्व भाजपा सांसद दीनू बोघा सोलंकी है, जो इस समय जमानत पर है। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए जस्टिस दवे ने यह मांग की है। 

सीबीआई डायरेक्टर को लिखा पत्र

बता दें कि आरटीआई कार्यकर्ता की हत्या के मामले में भाजपा के पूर्व सांसद आरोपी हैं । इस मुकदमे की शुरुआत से ही एक-एक करके सभी गवाह अपने बयानों से मुकरने लगे हैं। जानकारी के अनुसार, इस हत्याकांड के 195 गवाहों में से 105 अभी तक अपने बयानों से मुकर गए हैं। ऐसे में इस समय मामले की जांच कर रहे जस्टिस दवे की ओर से सीबीआई डायरेक्टर को पत्र लिखकर अपने परिवार के लिए सुरक्षा की मांग की गई है।

रेलवे यात्री कृपया ध्यान दें, 15 अगस्त से 300 ट्रेनों के आने-जाने का समय बदल रहा है, स्टेशन जाने से पहले कर लें पूछताछ

अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती की जाए

एक अंग्रेजी अखबार में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक , जस्टिस दवे की तरफ से गत जून में तत्कालीन प्रिंसिपल सेशल जज ए आर पटेल ने सीबीआई डायरेक्टर को सुरक्षा के संबंध में पत्र लिखा । पत्र में प्रिंसिपल जज ने कहा कि स्पेशल जज के एम दवे आरटीआई कार्यकर्ता अमित जेठवा की हत्या जैसे संवेदनशील मामले की सुनवाई कर रहे हैं । ऐसे में इनके आवास पर अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती कर उन्हें पर्याप्त सुरक्षा मुहैया करवाई जाए। 


एसपीओ के बाद आतंकवादियों ने बच्चों को बनाया निशाना, पोस्टर चस्पा कर स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में भाग न लेने की दी चेतावनी

सुरक्षा व्यवस्था का होगा आकलन

सीबीआई के एक अधिकारी ने इस बाबत जानकारी देते हुए बताया है कि इस मामले को लेकर केंद्र सरकार ने हाल में सुरक्षा व्यवस्था का आकलन करने का आदेश दिया है। आईबी की आकलन रिपोर्ट के बाद ही उन्हें सुरक्षा मुहैया करवाई जाएगी। 

मुख्य सचिव से मारपीट मामले में ‘आप’ की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, दिल्ली पुलिस ने दाखिल की चार्जशीट 

दिल्ली में घुसे जैश ए मोहम्मद के 4 आतंकी, खुफिया जानकारी के बाद सुरक्षा व्यवस्था हुई कड़ी

Todays Beets: