Saturday, April 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

जनवरी से मिलेगा केंद्रीय कर्मचारियों को बढ़ा हुआ न्यूनतम वेतन, 18 हजार के बजाए अब मिलेंगे 21 हजार रुपये, नहीं मिलेगा एरियर

अंग्वाल न्यूज डेस्क
जनवरी से मिलेगा केंद्रीय कर्मचारियों को बढ़ा हुआ न्यूनतम वेतन, 18 हजार के बजाए अब मिलेंगे 21 हजार रुपये, नहीं मिलेगा एरियर

नई दिल्ली । केंद्रीय कर्मचारियों के खबर है कि उच्च भत्ते पाने के बाद सरकार जनवरी 2018 से इन कर्मचारियों की न्यूनतम सैलरी में बढ़ोतरी करने जा रही है। सरकार के इस फैसले के बाद केंद्रीय कर्मचारियों का न्यूनतम वेतन 18,000 रुपए से बढ़कर 21,000 रुपए प्रतिमाह हो जाएगा। कर्मचारियों को वेतन बढ़ाने के लिए फिटमेंट फैक्टर को 3 गुना बढ़ाकर भुगतान किया जाएगा। हालांकि कर्मचारी यूनियन न्यूनतम वेतन को 26 हजार रुपये किए जाने की मांग कर रहे हैं। वहीं जहां एक ओर सरकार न्यूनतम सैलरी को बढ़ाने जा रही है वहीं इन कर्मचारियों को एरियर की सुविधा नहीं दी जाएगी। 

ये भी पढ़ें - सुप्रीम कोर्ट का फैसला, हिंदू परिवार की संपत्ति पर होगा सभी का बराबर हिस्सा 

बता दें कि जून में वित्त मंत्रालय ने 2.57 गुना के फिटमेंट फॉर्मुला लागू करने का प्रस्ताव पारित किया था। हालांकि केंद्रीय कर्मचारियों की यूनियन ने इसे बढ़ाकर 3.68 करने की मांग की थी। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने यूनियन की इस मांग पर विचार किया था और केंद्रीय कर्मचारियों का न्यूनतम वेतन बढ़ाने का वादा किया था। सूत्रों का कहना है कि सरकार अब फिटमेंट फॉर्मूले को 2.57 गुना से बढ़ाकर 3.00 गुना करने वाली है। इसका लाभ कर्मचारियों को अगले साल जनवरी से मिलना शुरू होगा। 


ये भी पढ़ें - बैंकिंग सेक्टर में करियर बनाने वालों के लिए एक झटका देने वाली खबर

बता दें कि 7 वें वेतन आयोग ने सभी कर्मचारियों के वेतन के भुगतान के लिए 2.57 के फिटनेस कारक की सिफारिश की थी और न्यूनतम वेतन 7,000 रुपये से बढ़ाकर 18,000 रुपये कर दिया गया था, जबकि अधिकतम वेतन 80,000 रुपये से बढ़ाकर 2.5 लाख कर दिया गया है। केंद्र सरकार के कर्मचारियों के यूनियनों ने न्यूनतम वेतन के लिए 18,000 रुपये से 26,000 रुपये की मांग कर रहे हैं और 2.57 गुना से फिटमेंट कारक 3.68 बार बढ़ाने की मांग की है। वहीं पिछले साल मंत्रिमंडल ने 7वें वेतन आयोग की रिपोर्ट की सिफारिशों को मंजूरी दी थी। इसमें 1 करोड़ से अधिक केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनधारियों के लिए वेतन, भत्ते और पेंशन में 23.55 प्रतिशत समग्र वृद्धि की सिफारिश की गई थी।

 

Todays Beets: