Thursday, April 25, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

केन्द्र सरकार ने आयुष्मान भारत योजना को दी मंजूरी, 50 करोड़ लोगों को मिलेगा 5 लाख का स्वास्थ्य बीमा

अंग्वाल न्यूज डेस्क
केन्द्र सरकार ने आयुष्मान भारत योजना को दी मंजूरी, 50 करोड़ लोगों को मिलेगा 5 लाख का स्वास्थ्य बीमा

नई दिल्ली। देश के करोड़ों लोगों को अब अपने इलाज के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। केन्द्र सरकार ने लोगों को मेडिकल बीमा मुहैया कराने वाली महत्वाकांक्षी योजना आयुष्मान भारत को मंजूरी दे दी है। इस योजना के तहत 10 करोड़ परिवारों को सालाना 5 लाख तक का मेडिकल बीमा मिलेगा। इस योजना का फायदा लोगों तक पहुंचाने के लिए आयुष्मान भारत राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा मिशन एजेंसी के गठन का भी फैसला लिया गया है। योजना के तहत अगले 2 सालों में 10,500 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।

गौरतलब है कि इस योजना में राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना और वरिष्ठ नागरिक स्वास्थ्य बीमा योजना भी समाहित होगी। आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत 15 अगस्त या गांधी जयंती 2 अक्तूबर से होने की उम्मीद है। योजना के तहत केंद्र सरकार कुल खर्च का 60 फीसदी तो राज्य सरकारें 40 फीसदी रकम खर्च करेंगी। इसका लाभ देश के 50 करोड़ लोगों को मिलेगा। 

ये आएंगे दायरे में

एसपीसीसी डाटा बेस पर आधारित गरीब और कमजोर तबके लोग शामिल किए जाएंगे। बड़ी बात यह है कि इस योजना में परिवार के आकार और आयु की कोई सीमा नहीं रखी गई है। कच्ची दीवार और कच्ची छत के साथ एक कमरा वाले, वे परिवार जिनमें 16 से 59 वर्ष की आयु के बीच का कोई वयस्क सदस्य नहीं हो, ऐसे परिवार जिसमें दिव्यांग सदस्य हों और कोई शारीरिक रूप से सक्षम वयस्क सदस्य नहीं हो, अनुसूचित जाति/जनजाति परिवार, मानवीय आकस्मिक मजदूरी से आय का बड़ा हिस्सा कमाने वाले भूमिहीन परिवार, ग्रामीण क्षेत्रों में बिना छत के रहने वाले, निराश्रित, खैरात पर जीवन यापन करने वाले, मैला ढोने वाले परिवार, आदिम जनजाति समूह, कानूनी रूप से मुक्त किए गए बंधुआ मजदूर इस योजना के दायरे में आएंगे।

ये भी पढ़ें -देश का सबसे बड़ा बैंक हुआ धोखाधड़ी का शिकार, कनिष्क ज्वेलर्स ने लगाया 854 करोड़ का चूना


ये होंगे फायदे 

आयुष्मान भारत योजना का सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि बीमा पॉलिसी के पहले दिन से मौजूद सभी शर्तों को कवर किया जाएगा। लाभार्थी को हर बार अस्पताल में दाखिल होने पर परिवहन भत्ते का भुगतान किया जाएगा। पैनल में शामिल देशभर के किसी भी सरकारी या निजी अस्पताल से कैशलेस लाभ की अनुमति होगी। 

ऐसे होगा भुगतान 

मरीजों के इलाज पर लागत को नियंत्रित करने के लिए पैकेज दर (सरकार द्वारा अग्रिम रूप में परिभाषित) के आधार पर किया जाएगा। पैकेज दर में इलाज से संबंधित सभी लागत शामिल होंगी। लाभार्थियों के लिए यह कैशलेस, पेपरलेस लेनदेन होगा। राज्य विशेष की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए राज्यों के पास इन दरों में सीमित रूप से संशोधन का लचीलापन होगा।

Todays Beets: