Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

डोकलाम विवाद पर चीन ने जारी किया 15 पेज का बयान, कहा- 400 भारतीय सैनिक बुलडोजर लेकर सीमा में घुस आए

अंग्वाल न्यूज डेस्क
डोकलाम विवाद पर चीन ने जारी किया 15 पेज का बयान, कहा- 400 भारतीय सैनिक बुलडोजर लेकर सीमा में घुस आए

बीजिंग।

भारत और चीन के बीच चल रहे डोकलाम विवाद को लेकर चीन रोज भारत पर नए—नए आरोप लगा रहा है। उसने विवाद को लेकर बुधवार को 15 पेज का बयान जारी किया। बयान में चीन ने कहा कि भारत डोकलाम से तत्काल और बिना शर्त के अपनी सेनाएं हटाए। बयान में चीन ने भारत पर भूटान को एक बहाने के तौर पर इस्तेमाल करने का भी आरोप लगाया।

ये भी पढ़ें— चीनी सीमा तक सुरंग बनाएगा भारत, 10 किमी. तक कम हो जाएगी तवांग से चीनी सीमा की दूरी

चीन ने कहा कि चीन—भूटान सीमा विवाद चीन और भूटानक के बीच की बात है। भारत इसमें तीसरे पक्ष के तौर पर हस्तक्षेप कर रहा है। चीन ने कहा, 400 के करीब भारतीय सेना के जवान चीनी क्षेत्र में 180 मीटर तक घुस आए और जुलाई महीने के अंत तक 40 से ज्यादा जवान और बुलडोजर अवैध रूप से चीनी क्षेत्र में मौजूद थी। यह बहुत गंभीर घटना है।

ये भी पढ़ें— भारत—चीन के बीच हो सकता है युद्ध, बातचीत के जरिए राजनयिक निकालें विवाद का हल : चीनी वि​शेषज्ञ

बयान में कहा गया है कि चीन अपनी जमीन की रक्षा करने में सक्षम है, कोई भी देश हमारी संप्रभुता को चुनौती नहीं दे सकता है। चीन ने कहा है कि चीनी सेना किसी भी तरह के विरोधी को झेलने की क्षमता रखती है। चीन का यह बयाह हाल ही में चीन के उन बयानों की पुनरावृत्ति है, जिसमें चीन ने भारतर पर डोकलाम विवाद को लेकर आरोप लगाए हैं। चीन ने बीजिंग की ओर से इस तरह के बयान विदेश मंत्रालय और पीपुल्स लिबरेशन आर्मी की ओर से हाल के हफ्तों में आए बयानों की पुनरावृत्ति है। इस 15 पेज के बयान से पहले मंगलवार को ही चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने कहा था कि चीन अपनी संप्रभुता और सुरक्षा से कभी समझौता नहीं करेगा और उसकी सेना हर हमले को विफल करने के लिए आश्वस्त हैं।


ये भी पढ़ें— सीमा विवाद पर चीन का नया पैंतरा, चीनी ​मीडिया ने ​हिंदू राष्ट्रवाद को बताया सिक्किम विवाद का ...

बता दें कि डोकलाम में चीनी सेना द्वारा सड़क निर्माण का प्रयास करने के बाद 16 जून को भारत से उसका सैन्य गतिरोध शुरु हुआ। भारत ने सड़क निर्माण का विरोध करते हुए कहा है कि इससे भारत के पूर्वोत्तर राज्यों से चीन हमारा संपर्क आसानी से काट सकता है। भारत ने इसका विरोध करते हुए भारतीय फौजों की तैनाती को बढ़ा दिया। इससे चीन बौखलाया हुआ है और लगातार भारत से सेना को वापस बुलाने की धमकी दे रहा है।

 

 

 

 

Todays Beets: