Friday, April 19, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

हिन्द महासागर में आमने-सामने आए भारत-चीन के युद्धक जहाज! मालदीव संकट के बीच भारत ने भी उतारे जहाज

अंग्वाल न्यूज डेस्क
हिन्द महासागर में आमने-सामने आए भारत-चीन के युद्धक जहाज!  मालदीव संकट के बीच भारत ने भी उतारे जहाज

नई दिल्ली । मालदीव में गहराए राजनीति संकट के बीच चीनी मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि गत दिनों पूर्वी हिन्द महासागर में उतरे चीन के युद्धक जहाजों के सामने भारतीय नौसेना के जहाज आ गए थे। मालदीव में राजनीतिक संकट के बीच जब वहां इमरजेंसी लगी हुई है, भारत ने चीनी युद्धक जहाजों के पूर्वी हिन्द महासागर में उतारने के बाद अपने भी 8 युद्धक जहाज हिन्द महासागर में भेजे हैं। ये जहाज चीनी गतिविधियों पर नजर रख सकेंगे। 

चीनी मीडिया में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक, ये जहाज अपने साथ कुछ टैंकर्स लेकर महासागर में उतरे हैं।  रिपोर्ट में कहा गया कि चीन के नौसेना पोतों में एक ऐसा पोत भी शामिल है जिस पर विमान, हेलिकॉप्टर उतर सकते हैं। हालांकि, चीनी वेबसाइट ने रिपोर्ट में इसकी वजहों का जिक्र नहीं किया और न ही मालदीव संकट के बारे में लिखा। इतना ही नहीं यह भी सामने नहीं आया है कि हिन्द महासागर में चीनी जहाजों ने कब प्रवेश किया। 


बता दें कि पिछले दिनों मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद ने अपने देश में जारी राजनीतिक संकट के दौरान भारत से राष्ट्र में राजनीतिक संकट के समाधान की खातिर सैन्य दखल की अपील की थी। ये सब उस समय हुआ जब चीन के करीबी कहे जाने वाले मालदीव के राष्ट्रपति अब्दुल्लाह यामीन ने इस महीने की शुरुआत में राष्ट्र में आपातकाल लगा दिया था और विपक्ष के नेताओं तथा सुप्रीम कोर्ट के जज को गिरफ्तार करवा दिया था। तब से चीन मालदीव में विदेशी दखल का जोरदार विरोध कर रहा है।

Todays Beets: