Tuesday, April 23, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

अभी-अभी...सीएम योगी के हेल्पलाइन सेंटर की 20 युवतियां को बनाया बंधक, वेतन मांगने पर किया प्रताड़ित

अंग्वाल न्यूज डेस्क
अभी-अभी...सीएम योगी के हेल्पलाइन सेंटर की 20 युवतियां को बनाया बंधक, वेतन मांगने पर किया प्रताड़ित

लखनऊ । सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ की जनता की मदद के लिए शुरू की गई हेल्पलाइन में काम करने वाली युवतियों के शोषण का मामला उजागर हुआ है। जिस हेल्पलाइन में लोग अपनी परेशानी का हल खोजने के लिए फोन करते हैं, उसी हेल्पलाइन में काम करने वाली करीब  20 युवतियों को एक कमरे में बंद कर बंधक बनाया गया, जहां उन्हें इतना प्रताड़ित किया गया कि कुछ बेहोश हो गई। जानकारी के अनुसार, इस प्रताड़ना के पीछे इन युवतियों को पिछले 4 माह से वेतन नहीं मिलने के चलते इन महिला कर्मचारी का विरोध दर्ज करना बताया जा रहा है। विरोध के कारण उसे एक कमरे में बंद कर दिया गया था, जहां अब वह बेहोश हालात में मिली है। युवतियों ने आरोप लगाया कि उनके ट्रेनर और सुपरवाइजर अनुराग व आशुतोष ने उनसे जबरन सफेद कागज पर साइन करवा लिए। उन्हें अपशब्द सुनाते हुए बदतमीजी की गई।

ये भी पढ़ें- नोएडा के सेक्टर 105 से मिली बीएचईएल के डीजीएम की लाश

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लखनऊ के गोमतीनगर के विभूतिखंड में साईबर हाईट में सीएम हेल्पलाइन संचालित की जाती है।  खबरों के अनुसार , पिछले 4 माह से यहां काम करने वाली करीब 20 युवतियों को वेतन नहीं दिया गया था, जिसका इन युवतियों ने विरोध दर्ज करवाया। ऐसा करने पर करीब 20 युवितियों को शुक्रवार सुबह एक कमरे में बंद कर दिया गया। युवतियों ने अब आरोप लगाया कि इस दौरान कुछ लड़कियों के साथ अभद्रता की गई। उनके दुपट्टे तक गले से खींच लिए गए। कमरे में बंद किए जाने और डर के चलते इस दौरान कुछ युवतियां बेहोश हो गई, जिसके बाद वहां हड़कंप मच गया। 

ये भी पढ़ें-  LIVE - PM मोदी त्रिपुरा में बोले- त्रिपुरा चुनावों पर अब शोध होंगे, हमारी सरकार सबकी सरकार, प्रतिपक्ष दे साथ

हालांकि इस दौरान वहां अफवाह भी उड़ी की वेतन न मिलने और प्रताड़ना के चलते कुछ युवतियों ने जहर खा लिया है, जिसके बाद प्रशासन के हाथ पांव फूल गए। इसके बाद युवतियों को तुरंत कमरे में से निकाला गया और उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।


ये भी पढ़ें-  टूट गई वडाली ब्रदर्स की जोड़ी , हार्ट अटैक के चलते प्यारे लाल वडाली का अमृतसर में निधन

मामले की सूचना मिलने पर पुलिस भी हेल्पलाइन के ऑफिस और अस्पताल पहुंची। नाराज महिला कर्मचारी उनसे भी भिड़ गईं।  जानकारी मिलने पर एसपी भी मौके पर पहुंचे और कर्मचारियों को समझाने की कोशिश की लेकिन वे लगातार हंगामा करते हुए हेल्पलाइन के अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग करते रहे। इस मामले में अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं हुआ है। 

वहीं विपक्ष के नेता अब इस मुद्दे को भुनाने की रणनीति बनाते नजर आ रहे हैं। लखनऊ में सपा और बसपा के नेता इस घटना की जानकारी जुटाने के लिए अपने सूत्रों से फोन पर बतियाते नजर आए। वहीं वे इस घटना की जानकारी पार्टी आलाकमान को देने में भी जुटे दिखे।

ये भी पढ़ें-  उत्तरपूर्व से शुरू हुई मूर्ति तोड़ की आग पहुंची देवभूमि, हरिद्वार में बाबा साहब की मूर्ति का हाथ तोड़ा

ये भी पढ़ें-  Live: इंडिया टुडे काॅनक्लेव में सोनिया ने भाजपा पर बोला तीखा हमला, कहा-क्या भाजपा से पहले देश ब्लैकहोल था?

Todays Beets: