Thursday, April 18, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

LIVE:बुलंदशहर में शहीद हुए इंस्पेक्टर के परिवार से मिले सीएम योगी, परिवार को पेंशन और नौकरी का आश्वासन

अंग्वाल न्यूज डेस्क
LIVE:बुलंदशहर में शहीद हुए इंस्पेक्टर के परिवार से मिले सीएम योगी, परिवार को पेंशन और नौकरी का आश्वासन

लखनऊ। यूपी के बुलंदशहर कांड पर पूरी तरह से घिरने के बाद गुरुवार को सीएम योगी आदित्यनाथ से शहीद इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह के परिवार से मुलाकात की है। मुलाकात के बाद यूपी के डीजीपी ओपी सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस करते हुए इसकी विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सरकार की ओर से पहले ही इस बात की घोषणा की गई है कि पीड़ित परिवार को 40 लाख और शहीद इंस्पेक्टर के माता-पिता को 10 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा। पुलिस के मुखिया ने बताया कि फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। सीएम ने अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी जिले में गोकशी की घटना होने पर एसपी और डीएम को जिम्मेदार माना जाएगा। 

गौरतलब है कि परिजनों के सीएम से मिलने के दौरान डीजीपी भी वहां मौजूद थे। उन्होंने कहा कि परिवार को हर तरह की सहायता दी जाएगी। इसके साथ ही सीएम ने दिवंगत इंस्पेक्टर के आश्रित परिवार को पेंशन तथा परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की भी घोषणा की है। बता दें कि बुलंदशहर कांड का मुख्य आरोपी अभी भी फरार है, हालांकि पुलिस ने अभी तक इस मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार और 4 लोगों को हिरासत में लिया है। 

ये भी पढ़ें - अयोध्या विवादित ढांचा की 26वीं बरसी आज, इकबाल अंसारी को मिली जान से मारने की धमकी, सुरक्षा चाक-चौबंद


यहां बता दें कि सीएम से मुलाकात के दौरान शहीद हुए इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह की पत्नी रजनी ने कहा कि उन्होंने बच्चों की पढ़ाई के लिए लोन लिया था उसे कैसे चुकाया जाएगा। इस पर सीएम ने उस रकम को राज्य सरकार के द्वारा चुकाए जाने की बात कही। 

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश के सभी जिलों के डीएम और एसपी को गोकशी रोकने के सख्त निर्देश देते हुए कहा कि अगर किसी भी जिले में गोकशी की घटना होती है तो इसके लिए सीधे तौर पर उन्हें ही जिम्मेदार माना जाएगा। गौर करने वाली बात है कि बुलंदशहर में सोमवार को गोकशी के शक में हिंसा भड़क उठी थी। इस हिंसा में एक इंस्पेक्टर और एक नौजवान सुमित चौधरी की मौत हो गई थी।

Todays Beets: