Friday, April 19, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

चुनाव आयोग के प्रतिबंध पर योगी आदित्यनाथ का 'मास्टरस्टोक' , बजरंग सेतु मंदिर जाकर पढ़ी हनुमान चालीसा

अंग्वाल संवाददाता
चुनाव आयोग के प्रतिबंध पर योगी आदित्यनाथ का

लखनऊ । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर सोमवार को चुनाव आयोग ने कार्रवाई करते हुए उनके चुनाव प्रचार और किसी भी प्रकार के बयान देने के साथ ही चुनाव से जुड़ी गतिविधियों पर 72 घंटे का प्रतिबंध लगा दिया गया है । इसके बाद मंगलवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने सुबह 9 बजे बजरंग सेतु मंदिर पहुंज गए । उन्होंने यहां बजरंगबली की पूजा करने के साथ ही मंदिर में बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ भी किया । हालांकि इस दौरान न तो उन्होंने किसी से बात की न ही मीडिया के सामने रुके , लेकिन अपने क्रियाकलापाों से वह अपना संदेश दे गए । उन्होंने चुनाव आयोग के नोटिस का जवाब देते हुए कहा कि आयोग किसी की आस्था पर प्रतिबंध नहीं लगा सकता । इसलिए उन्होंने मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ किया ।  

बता दें कि लोकसभा चुनावों में प्रचार को लेकर नेताओं के विवादित बोल का क्रम तेज हो गया है । इसी क्रम में चुनाव आयोग ने सोमवार को बसपा प्रमुख मायावती , सीएम योगी आदित्यनाथ , भाजपा नेत्री मेनका गांधी और सपा नेता आजम खान के चुनाव प्रचार पर कुछ समय से लिए पाबंदी लगा दी है । वहीं चुनाव आयोग के नोटिस पर सीएम योगी ने अपना जवाब सौंप दिया है,  योगी आदित्यनाथ ने खत में लिखा है कि संविधान में हर नागरिक को आस्था की आजादी है। बजरंग बली में मेरी अटूट आस्था है, किसी को बुरा लगने के डर से में आस्था नहीं छोड़ सकता।


असल में योगी आदित्यानाथ ने मेरठ में बसपा सुप्रीमो मायावती के मुस्लिमों के संबोधित करते हुए दिए एक बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि अगर सपा-बसपा-रालेद के साथ अली हैं तो हमारे साथ बजरंगबली हैं । इसके बाद चुनाव आयोग ने उनके और मायावती के बयान का संज्ञान लेते हुए मायावती पर मंगलवार सुबह 6 बजे से अगले 48 घंटे तो योगी आदित्यनाथ पर 72 घंटे तक चुनाव प्रचार करने को लेकर प्रतिबंध लगाया था।

चुनाव आयोग को दिए अपने जवाब में योगी आदित्यनाथ ने कहा कि विरोधियों ने जिस तरह की सियासत शुरू की थी, मुझे उसका जवाब देना पड़ा था । उन्होंने कहा कि बजरंगबली में मेरी आस्था है और वो मेरे आराध्य देव हैं। उन्होंने कहा कि हरे वायरल के बयान से मेरी मंशा किसी को ठोस पहुंचाने की नहीं थी । मैंने जो भी टिप्पणी की थी वो महज सिर्फ मायावती को जवाब देने के लिए थी।

 

Todays Beets: