Thursday, April 25, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

CWG LIVE- भारतीय रेस्लर बबीता कुमारी के सामने 26 सेकेंड भी नहीं टिक पाईं ऑस्ट्रेलियाई और श्रीलंकाई खिलाड़ी

अंग्वाल न्यूज डेस्क
CWG LIVE- भारतीय रेस्लर बबीता कुमारी के सामने 26 सेकेंड भी नहीं टिक पाईं ऑस्ट्रेलियाई और श्रीलंकाई खिलाड़ी

नई दिल्ली । ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में चल रहे 21वें राष्ट्रमंजल खेलों में गुरुवार का दिन भारतीय कुश्ती पहलवानों के नाम रहा। पुरुष कुश्ती खिलाड़ियों के साथ ही महिला रेस्लर्स ने भी दमदार प्रदर्शन करते हुए अपने पदकों को सुनिश्चित किया है। इसी क्रम में भारतीय महिला रेस्लर बबीता कुमारी ने अपने प्रतिद्वंदि ऑस्ट्रेलियाई और श्रीलंकाई महिला पहलवानों को मात्र 26 सेकेंड भी मैट पर नहीं टिकने दिया और उन्हें चित करते हिए अपने दोनों मैच जीते। इसी तरह सुशील कुमार, राहुल अवारे  ने फाइनल में जगह बनाते हुए भारत के लिए सिल्वर मेडल पक्के कर लिए हैं। जबकि एक के हिस्से (कांस्य) ब्रॉन्ज आ सकता है।

राष्ट्रमंडल खेलों के 8वें दिन भारतीय पहलवानों की शानदार शुरुआत रही। बबीता कुमारी ने कुश्ती के महिलाओं के फ्री स्टाइल इवेंट के 53 किग्रा वर्ग के अपने दूसरे मुकाबले में भी जीत हासिल की। बबीता ने राउंड रोबिन में दूसरे मुकाबले में श्रीलंका की दीपिका दिलहानी को 4-0 से मात दी। बबीता ने दीपिका को एक बार में ही चित कर जीत हासिल की। इससे पहले, बबीता ने पहले मुकाबले में नाइजीरिया की बोस सैमुएल को मात दी। बाबीता ने अपनी विपक्षी को कम मौके दिए और तीन राउंड में सिर्फ एक अंक ही लेने दिया। बोस भी अच्छा खेल रही थीं और डिफेंस अच्छा कर रही थीं, लेकिन बबीता किसी तरह तीन अंक लेकर मुकाबला 3-1 से जीतने में सफल रहीं। 


वहीं शूटर तेजस्विनी सावंत ने दिन का पहला पदक दिलाया। उन्होंने महिलाओं की 50 मीटर राइफल प्रोन स्पर्धा में सिल्वर मेडल हासिल किया। तेजस्विनी 618.9 अंक के साथ दूसरे स्थान पर रहीं, जबकि सिंगापुर की मार्टिना लिंडसे ने रिकॉर्ड 621.0 अंक हासिल कर गोल्ड पर कब्जा जमाया. स्कॉटलैंड की सिओनेड (618.1) ने ब्रॉन्ज जीता। इसी स्पर्धा में भारत की अंजुम मौदगिल (602.2) 16वें नंबर पर रहीं।

Todays Beets: