Thursday, April 25, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

महागठबंधन पर बोले शरद यादव, कांग्रेस ही रहेगी ड्राइविंग सीट पर

अंग्वाल न्यूज डेस्क
महागठबंधन पर बोले शरद यादव, कांग्रेस ही रहेगी ड्राइविंग सीट पर

नई दिल्ली।  भाजपा को सत्ता में आने से रोकने के लिए बनाए जा रहे तीसरे मोर्चे या महागठबंधन की तैयारी में जुटे विपक्ष के नेताओं में पीएम पद के दावेदार को लेकर अभी कुछ भी स्थिति साफ नहीं है। जनतांत्रिक जनता दल के नेता शरद यादव ने कहा कि महागठबंधन में कांग्रेस ही ड्राइविंग सीट पर रहेगी क्योंकि उसका प्रभाव पूरे देश में है। उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय पार्टियों को उसका सहयोग करना पड़ेगा। यहां बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा ममता बनर्जी को पीएम उम्मीदवार मानने की बात कर रहे हैं वहीं शरद यादव ने इस पर कुछ भी बोलने से इंकार दिया है।

गौरतलब है कि शरद यादव ने कहा कि देश भाजपा के शासन से ऊब चुका है और केंद्र सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है। ऐसे में विपक्षी दलों का मकसद भाजपा को हटाना होना चाहिए और इसके लिए उनकी पार्टी हमेशा ही प्रयास करती रहेगी। 


ये भी पढ़ें - सुकमा के जंगल में सुरक्षाबलों ने 14 नक्सलियों को उतारा मौत के घाट, भारी मात्रा में हथियार भी बरामद

यहां बता दें कि इस मामले में एनसीपी के नेता शरद पवार ने भी एक बड़ा बयान दिया है। पवार ने कहा कि वे, सोनिया गांधी और देवगौड़ा पीएम पद की रेस में शामिल नहीं हैं। यही सवाल जब शरद यादव से पूछा गया तो उन्होंने इस पर कुछ भी कहने से इंकार करते हुए कहा कि पहले भी कई बार गठबंधन बना है और तब भी पीएम के नाम का ऐलान नहीं किया गया था। शरद यादव ने कहा कि कांग्रेस देश की पुरानी पार्टी है और उसका प्रभाव पूरे देश में है ऐसे में ड्राइविंग सीट पर वही रहेगी। 

Todays Beets: