Saturday, April 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

LIVE - कांग्रेस ने आतंकी हमले के बाद PM मोदी पर दागे 5 सवाल, कहा- देश सदमे में था और वो शूटिंग में व्यस्त

अंग्वाल संवाददाता
LIVE - कांग्रेस ने आतंकी हमले के बाद PM मोदी पर दागे 5 सवाल, कहा- देश सदमे में था और वो शूटिंग में व्यस्त

नई दिल्ली । पुलवामा हमले के बाद सरकार और सेना के साथ खड़े होने का दावा करने वाली कांग्रेस के प्रवक्ता ने गुरुवार को भाजपा और मोदी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने सरकार पर 5 सवाल दागते हुए कहा कि जिस समय देश दुख में था उस समय प्रधानमंत्री जी शूटिंग में व्यस्त थे। इस दौरान सुरजेवाला ने अपने सवालों के जरिए मोदी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि जब सीआरपीएफ ने हफ्ते भर से फंसे होने के बाद जवानों को हवाई मार्ग से निकालने की मांग की थी तो आखिर सरकार ने उनकी मांग पर अमल क्यों नहीं किया। इतना ही नहीं उन्होंने सवाल उठाए कि जब आत्मघाती हमलावर का वीडियो सरकार और खुफिया एजेंसियों से सामने पहले ही आ गया था तो आखिर इसे गंभीरता से क्यों नहीं लिया गया। इस दौरान सुरजेवाला ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के लिए सत्ता की लालसा शहादत से बहुत बड़ी है।

बता दें कि पुलवामा हमले के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक पत्रकार वार्ता बुलाकर साफ किया था कि वह इस समय सरकार और सेना के साथ खड़ी है। वह सरकार के हर फैसले पर उसे सहयोग करने को तैयार है। लेकिन इस घटना के एक सप्ताह बाद गुरुवार को कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने मोदी सरकार पर एक-एक कर 5 सवाल दागे। उन्होंने कहा कि शहीदों से सम्मान में पिछले दिनों हम चुप रहे लेकिन देश दुख में था और पीएम शुूटिंग करते रहे।

कांग्रेस ने पूछे ये 5 सवाल

1- सुरजेवाला ने अपने पहले सवाल में कहा कि आप प्रधानमंत्री जी गृहमंत्री और एनएसए की विफलताओं की जिम्मेदारी क्यों नहीं लेते। 

2- दूसरे सवाल में उन्होंने सवाल उठाया कि आखिर इतनी बड़ी मात्रा में आतंकियों के पास विस्फोटक कहां से आया। 


3- उन्होंने तीसरे सवाल के तौर पर पीएम मोदी से पूछा कि जब सीआरपीएफ ने मौसम खराब होने के चलते एक हफ्ते से फंसे होने का हवाला देते हुए उन्हें हवाई मार्ग से निकालने की मांग की थी तो सरकार ने उनकी मांग को खारिज क्यों किया। अगर ऐसा किया जाता तो आज हमारे जवान हमारे साथ होते। 

4- इसी क्रम में उन्होंने चौथा सवाल उठाया कि जब आत्मघाती हमलावर का वीडियो समय रहते सरकार और खुफिया एजेंसियों को मिल गया था उसे गंभीरता से क्यों नहीं लिया गया। 

5- इसके बाद उन्होंने अपने पांचवे सवाल में पूछा कि मोदी सरकार के 56 महीनों के कार्यकाल में 488 जवान शहीद हुए हैं। ऐसा क्यों हुआ? 

इसके साथ ही उन्होंने मोदी सरकार और पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि देश आंतकी हमले के सदमे से गुजर रहा था और पीएम शूटिंग कर रहे थे। पीएम ने शर्मनाक और अमानवीय व्यवहार किया। सुरेजवाला ने कहा कि भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य और सांसद साक्षी महाराज शहीद के जनाजे में भी हंसते रहे। मोदी जी के पर्यटन मंत्री ने तो सभी हदें तोड़ डालीं। शहीद के शव के साथ सेल्फी लेने लगे। ऐसे संवेदनशील समय में जब भारत गम में है, तब पीएम मोदी दक्षिण कोरिया के सैरसपाटे में व्यस्त हैं। देश की सुरक्षा पर इस अक्षम्य विफलता के लिए जिम्मेदारी लेनी होगी। 

 

Todays Beets: