Thursday, April 25, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

कांग्रेस में बड़ी 'दरार'! ज्योदिरादित्य की समीक्षा बैठक सै दिग्गज गायब, नेता बोले- प्रियंका को बनाओ CM चेहरा

अंग्वाल संवाददाता
कांग्रेस में बड़ी

लखनऊ । लोकसभा चुनावों में कांग्रेस को मिली प्रचंड हार के बाद से पार्टी में गतिरोध धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है । कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की अनुपस्थिति में पिछले दिनों दिल्ली में हुई समीक्षा बैठक में एनसीआर के कुछ कांग्रेसी नेता गलत व्यक्ति को पार्टी उम्मीदवार बनाए जाने पर बिफर गए थे। उस दौरान कुछ वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं को आपस में उलझते हुए भी देखा गया । इस सब के बाद यूपी में पार्टी की हार की समीक्षा बैठक के लिए कांग्रेस के सीनियर नेता और पश्चिमी यूपी के प्रभारी ज्योतिरादित्य सिंधिया लखनऊ पहुंचे । लेकिन पार्टी के भीतर सब कुछ ठीक नहीं होने के संकेत यहां दिखे । पार्टी नेताओं के लिए चौंकाने वाली बात यह रही कि जिन लोगों को पार्टी ने चुनाव मैदान में उतारा था वो भी इस समीक्षा बैठक में उपस्थित नहीं हुए । हालांकि जो नेता पार्टी में मौजूद थे उन्होंने अपनी हार का ठिकरा पार्टी पर ही फोड़ते हुए, अपनी पार्टी के कमजोर संगठन, गलत नेताओं को ज्यादा जिम्मेदारी दिए जाने और दल बदलू नेताओं को ज्यादा तरजीह दिए जाने को हार का कारण बताया । वहीं समीक्षा बैठक के बाद मीटिंग के अहम बिंदुओं में प्रियंका गांधी वाड्रा को 2022 विधानसभा चुनाव के लिए सीएम कैंडिडेट घोषित करना भी शामिल रहा ।

यूपी प्रदेश अध्यक्ष बोले....

मिली जानकारी के अनुसार , इस समीक्षा बैठक में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर से कहा कि संगठन के मजबूत न होने की वजह से यूपी में पार्टी के पक्ष में माहौल नहीं बनाया जा सका । वहीं यूपी कांग्रेस के कुछ पुराने कांग्रेसियों ने समीक्षा बैठक में अपना गुस्सा जाहिर किया । उन्होंने कहा कि पार्टी ने वफादार कार्यकर्ताओं की बजाय दलबदलु नेताओं को तरजीह दी। यही कारण रहा कि पार्टी के नेता दूसरे दल से आए नेता के पीछे खड़े होने से बचते रहे । हार के बड़े कारणों में से यह एक अहम कारण है।

यूपी कांग्रेस के ये दिग्गज रहे नदारद

सूत्रों के अनुसार , इस समीक्षा बैठक में पूर्व केंद्रीय मंत्री और फर्रुखाबाद से कांग्रेस कैंडिडेट सलमान खुर्शीद भी लखनऊ पार्टी मुख्यालय नहीं पहुंचे । इतना ही नहीं कानपुर से कांग्रेस उम्मीदवार श्रीप्रकाश जायसवाल ने भी मीटिंग में आना जरूरी नहीं समझा। इस क्रम में धौरहरा से लोकसभा का चुनाव लड़ने वाले जितिन प्रसाद भी इस समीक्षा बैठक में दूर रहे ।

2022 विधानसभा पूरी ताकत से लड़ेंगे

इस समीक्षा बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए सिंधिया ने कहा कि 2022 का विधानसभा चुनाव पार्टी पूरी ताकत के साथ लड़ेगी । आगामी विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने अहम फीडबैक और सुझाव दिए, ताकि संगठन को मजबूत किया जा सके, चुनाव नतीजे पूरी तरह से असंतोषजनक हैं लेकिन हम आने वाले चुनाव पूरी ताकत के साथ लड़ेंगे ।


प्रियंका को सीएम चेहरा बनाने की अपील

इस दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, कई नेताओं ने आगामी विधानसभा चुनाव में प्रियंका गांधी को सीएम चेहरा बनाने जाने की अपील की है । प्रियंका को सीएम का चेहरा घोषित करने से जुड़ा फैसला पार्टी आलाकमान लेगी, लेकिन अभी हमारी प्राथमिकता संगठन को मजबूत करने की है।

समीक्षा बैठक में कांग्रेसी नेताों ने कुछ यूं रखी अपनी बात

1-  कांग्रेस नेता सावित्री बाई फुले ने अपनी हार के लिए ईवीएम को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा कि वो बैलट पेपर से चुनाव की मांग कर चुकी हैं. सावित्री बाई ने अपने इस फैसले से कांग्रेस नेतृत्व को अवगत करा दिया है ।

2- पूर्व सांसद राजाराम पाल ने कहा कि यह पूरी तरह से स्पष्ट हो चुका है कि आने वाले चुनाव पार्टी बगैर गठबंधन के अपने दम पर लड़ेगी । उन्होंने कहा कि कांग्रेस अब बूथ स्तर पर पूरे राज्य में पार्टी को मजबूत करने पर जोर देगी ।

 

Todays Beets: