Thursday, April 18, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

हिमाचल में कांग्रेस ने जारी किया घोषणापत्र, कहा- 2003 के बाद भर्ती कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाल होगी

अंग्वाल न्यूज डेस्क
हिमाचल में कांग्रेस ने जारी किया घोषणापत्र, कहा- 2003 के बाद भर्ती कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाल होगी

शिमला । हिमाचल प्रदेश में चुनावों के मद्देनजर कांग्रेस ने बुधवार को अपना घोषणापत्र भी जारी कर दिया है। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सुशील कुमार शिंदे और राज्य में सीएम के उम्मीदवार वीरभद्र सिंह ने घोषणापत्र जारी करते हुए ऐलान किया कि मनरेगा के तहत न्यूनतम मजदूरी अब 350 रुपये होगी। वहीं कांग्रेस ने ऐलान किया है कि अगर एक बार फिर उनकी सरकार आई तो वे गरीब परिवार के 50 हजार मेधावी बच्चों को लैपटॉप के साथ 1 GB डाटा फ्री देंगे। हालांकि कांग्रेस का यह घोषणा पत्र भाजपा के रविवार को जारी हुए विजन डक्यूमेंट के तीन दिन बाद जारी हुआ है, जिसमें सभी लोकलुभावन वायदे कांग्रेस ने भी किए हैं।

बता दें कि हिमाचल प्रदेश में  राज्य में विधानसभा चुनाव के तहत 9 नवंबर को वोटिंग होगी और नतीजे 18 दिसंबर को सामने आएंगे। इससे पहले कांग्रेस ने बुधवार सुबह अपना घोषणा पत्र जारी किया। इस दौरान सीएम पद के उम्मीदवार वीरभद्र सिंह ने भाजपा पर कटाक्ष मारते हुए कहा कि भाजपा  को हार का अंदाजा हो गया है, इससे बचने के लिए ही उसने धूमल (प्रेम कुमार धूमल) को आगे किया है।

जानिए क्या है घोषणापत्र मे खास

1- छोटे किसानों को 1 लाख तक का लोन बिना ब्याज के दिया जाएगा। 

2- राज्य में अब बुजुर्गों को 1300 रुपये पेंशन मिलेगी। 


3- राज्य में कांग्रेस की सरकार बनने पर 1 लाख युवाओं को नौकरी देने का वादा।

4- कांग्रेस ने इस दौरान ऐलान किया कि अगर उनकी सरकार बनी तो वे 2003 के बाद भर्ती कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाल कर देंगे। 

5- घोषणा पत्र में कहा गया कि दो साल अनुबंध पर काम करनेवाले कर्मचारियों को नियमित कर दिया जाएगा। 

6- इसी क्रम में ऐलान किया गया कि हर जिले में मिनी स्टेडियम और खेल अकादमी बनाई जाएंगी।

 

Todays Beets: