Thursday, April 18, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

कर्नाटक के नवनिर्वाचित कांग्रेस विधायक न्यमगौड़ा की सड़क दुर्घटना में मौत, गठबंधन सरकार की बढ़ेंगी परेशानी

अंग्वाल न्यूज डेस्क
कर्नाटक के नवनिर्वाचित कांग्रेस विधायक न्यमगौड़ा की सड़क दुर्घटना में मौत, गठबंधन सरकार की बढ़ेंगी परेशानी

बेंगलुरु । भारी नाटक के बाद कर्नाटक की हाल में बनी कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन सरकार को सोमवार सुबह एक बड़ा झटका लगा है। कर्नाटक कांग्रेस के नवनिर्वाचित विधायक सिद्धू बी न्यमगौड़ा की एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है। तुलसीगिरी के पास उनकी कार उस समय दुर्घटनाग्रस्त हो गई जब वह गोवा से अपने घर बागलकोट आ रहे थे । इस दुर्घटना में कर्नाटक के जामखंडी से विधायक चुने गए गौड़ा ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। कर्नाटक कांग्रेस ने इस घटना की जानकारी देते हुए दुख जताया है। कांग्रेसी नेता और सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने इस बारे में एक ट्वीट कर प्रदेश की जनता और अन्य लोगों को न्यमगौड़ा की मौत की सूचना जारी की है।

बता दें कि हाल में संपन्न हुए कर्नाटक लोकसभा चुनावों में जामखंडी सीट से कांग्रेस के टिकट पर सिद्धू बी न्यमगौड़ा ने जीत दर्ज की थी। लेकिन कर्नाटक में सरकार गठन के बाद वह किसी काम से गोवा गए थे, वहां से लौटते समय सोमवार सुबह उनकी कार अचानक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस घटना में न्यमगौड़ा की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वह घटना के वक्त गोवा से वापस अपने घर बागलकोट लौट रहे थे। विधायक की मौत पर दुख प्रकट करते हुए कांग्रेस ने ट्वीट किया, "वरिष्ठ नेता व जामखंडी से विधायक श्री सिद्धू बी न्यामगौड़ा के निधन पर गहरा दुख है। कांग्रेस पार्टी इस दुख के पल में उनके परिवार के साथ है।

हालांकि उनकी मौत से जहां कांग्रेस और परिवार के लोगों को काफी दुख है, वहीं मौजूदा घटनाक्रम में उनकी मौत सरकार के लिए भी काफी आफत ला सकती है। हाल में कांग्रेस- जेडीएस गठबंधन से भाजपा को बहुमत साबित करने से रोकने के लिए अपने सभी विधायकों पर कड़ी निगरानी रखते हुए उन्हें एक रिजॉर्ट में ठहराया था, ताकि गठबंधन के लिए एक-एक विधायक को भाजपा के खेमे से जाने से रोका जा सके। ऐसे मे दोनों ही दलों के लिए एक-एक विधायक काफी अहम साबित हुआ है। कांग्रेस के 78 विधायकों ने जीत दज की थी, जबकि जेडीएस के 38 विधायक थे । 

पूरा गणित लगाते हुए कांग्रेस-जेडीएस ने भाजपा को बहुमत साबित करने में फेल करने के साथ ही अपनी सरकार तो बनाई लेकिन उनके पास बहुमत के आंकड़े से बहुत ज्यादा विधायक नहीं है। ऐसे में अब उनके लिए एक-एक विधायक काफी अहम साबित होगा। अभी तक राज्य में कैबिनेट गठन को लेकर गतिरोध की खबरें आ रही हैं। इस सब के बीच गौड़ा की मौत के बाद जामखंडी सीट के भी खाली हो जाने से अब कर्नाटक में  जयनगर सीट (दोनों सीटों पर) अब उपचुनाव होंगे, जो भाजपा के लिए जहां अहम बन गई हैं, वहीं कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन के लिए अब ये सीटें बहुत ज्यादा अहम बन गई हैं। 

अगर भाजपा इन दोनों सीटों पर जीत हासिल करने में कामयाब हुई तो आने वाले समय में कर्नाटक की गठबंधन सरकार के लिए ये काफी परेशानी का सबब बन जाएगा। अगर सरकार से रुठे कुछ विधायक इधर-उधर हुए तो सरकार के गिरने के आशंका भी बन जाएगी।

Todays Beets: