Thursday, April 25, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

कांग्रेसी MLA शिवराम का खुलासा, बोले- भाजपा नेताओं ने नहीं किया मेरी पत्नी को फोन, झूठा है डील वाला ऑडियो, धिक्कार है इसे जारी करने वालों पर

अंग्वाल न्यूज डेस्क
कांग्रेसी MLA शिवराम का खुलासा, बोले- भाजपा नेताओं ने नहीं किया मेरी पत्नी को फोन, झूठा है डील वाला ऑडियो, धिक्कार है इसे जारी करने वालों पर

नई दिल्ली । कर्नाटक में भाजपा के बहुमत हासिल करने से पहले जिस ऑडियो टेप ने भाजपा की काफी किरकिरी कराई थी, उस ऑडियो टेप को कांग्रेस के विधायक ने फर्जी करार दिया है। कांग्रेस के विधायक ने अपने फेसबुक वॉल पर एक पोस्ट करते हुए साफ कर दिया है कि उनकी पार्टी की ओर से भाजपा नेताओं पर जो आरोप लगाए गए थे वह उन्हें खारिज करते हैं। येल्लापुर से कांग्रेस के MLA शिवराम हेब्बार ने कहा है कि मीडिया में एक ऑडियो जारी हुआ था , जिसमें उनकी पत्नी को बीएस येदियुरप्पा सरकार का समर्थन देने के एवज में तरह-तरह के ऑफर दिए जा रहे हैं। शिवराम ने अपनी ही पार्टी के आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि उस ऑडियो में जिस महिला की आवाज को उनकी पत्नी बताया जा रहा था, वह उनकी पत्नी की आवाज ही नहीं है । 

शिवराम हेब्बार ने अपनी पोस्ट में लिखा कि मीडिया के जरिए ही उन्हें पता चला कि उनकी पत्नी को भाजपा की ओर से कुछ लालच दिया गया था। हालांकि इस मुद्दे पर सच बात ये है कि ऐसी कोई भी घटना उनके परिवार के साथ नहीं हुई है। मीडिया में खबरें चली कि मेरी पत्नी को भाजपा के लोगों ने फोन करके कुछ प्रलोभन भी दिए ताकि मैं भाजपा के पक्ष में अपना वोट दे सकूं। लेकिन इस बात को साबित करने के लिए जो ऑडियो जारी किया गया वह झूठा है। इस झूठे ऑडियो को रिलीज करने वाले को धिक्कार है। यह ऑडियो पूरी तरह फर्जी है और मैं इसकी निंदा करता हूं।  

ये भी पढ़ें - कर्नाटक में कांग्रेस-जेडीएस के बीच फूटी गतिरोध की पहली ''चिंगारी'', डिप्टी सीएम को लेकर लिंगायत समुदाय के विधायक हुए मुखर

बता दें कि ऑडियो टेप मीडिया में आने के बाद कांग्रेस ने भाजपा और येदियुरप्पा पर आरोप लागए थे कि वे जोड़तोड़ की राजनीति करते हुए कांग्रेस के विधायकों को प्रलोभन देने की साजिश रच रहे हैं। 


ये भी पढ़ें - कर्नाटक में सियासी तूफान अभी बरकरार, कुमारास्वामी का सत्ता साझा करने से साफ इंकार 

हालांकि अब शिवराम हेब्बार के अपनी ही पार्टी के खिलाफ खड़े होते हुए भाजपा पर लगाए गए आरोपों को खारिज करने से कांग्रेस के आरोपों पर सवाल खड़े होते हैं। सवाल उठ रहे है कि अगर इस ऑडियो में शिवराम की पत्नी से बातचीत नहीं हुई तो भाजपा को येदियुरप्पा को बदनाम करने के लिए किसने यह साजिश रची थी। 

ये भी पढ़ें -  पाकिस्तान ने अरनिया सेक्टर में दागे मोर्टार, थाने में एसपी समेत पुलिसकर्मी घायल, कल भारतीय सेना से मांगी थी रहम की भीख

ये भी पढ़ें - हमीरपुर-शिमला हाईवे पर पर्यटकों से भरी बस पलटी, 24 घायल, 6 की हालत गंभीर 

Todays Beets: