Friday, April 19, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

मतगणना से पहले सुप्रीम कोर्ट पहुंची कांग्रेस, कहा - 25 फीसदी EVM मतों की गितनी का मिलान VVPAT से करवाया जाए

अंग्वाल न्यूज डेस्क
मतगणना से पहले सुप्रीम कोर्ट पहुंची कांग्रेस, कहा - 25 फीसदी EVM मतों की गितनी का मिलान VVPAT से करवाया जाए

नई दिल्ली । गुजरात विधानसभा चुनावों के लिए दोनों चरणों का मतदान खत्म हो गया है। एग्जिट पोल में हिमाचल और गुजरात में भाजपा बहुमत के साथ सरकार बनाती नजर आ रही है। इस बीच कांग्रेस ने एक नया पेंच खड़ा कर दिया है। कांग्रेस ने गुजरात विधानसभा चुनाव की मतगणना से पहले कांग्रेस ने एक बार फिर सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है। कांग्रेस ने एक याचिका दायर करते हुए 25 फीसदी मतगणना का मिलान VVPAT से करवाने की मांग करते हुए इस संबंध में चुनाव आयोग को निर्देश देने के लिए कहा है। इतना ही नहीं गुजरात कांग्रेस ने मतगणना से पहले गुजरात में अपने सभी पदाधिकारियों की एक अहम बैठक बुलाई है। 

ये भी पढ़ें- अब मैं रिटायर हो जाऊंगी - सोनिया गांधी

बता दें कि गुजरात विधानसभा चुनावों के दोनों चरणों के मतदान के बाद लगभग सभी एग्जिट पोल ने भाजपा को बहुमत की सरकार बनाने के संकेत दिए हैं। इस सब के बीच चुनाव आयोग को पीएम और पीएमओ के इशारे पर काम करने वाला और पीएम के निजी सचिव के तौर पर काम करने वाला, जैसे आरोप लगा चुकी कांग्रेस ने अब सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है। कांग्रेस की ओर से एक याचिका गुजरात विधानसभा चुनावों की मतगणना से पहले सुप्रीम कोर्ट में दायर की है। इस याचिका में कांग्रेस ने सुप्रीम कोर्ट से मांग की है कि वह चुनाव आयोग को आदेश दे कि गुजरात चुनावों की मतगणना के दौरान ईवीएम के 25 फीसदी वोटो का मिलान VVPAT (मतदाता द्वारा उम्मीदवार को डाले गए वोट की पर्ची) से किया जाए। ताकि सत्यतता प्रमाणित हो सके। 

ये भी पढ़ें- फिर लगेगी ATM के बाहर रुपये निकालने के लिए लाइन, सरकार ने एटीएम को लेकर लिया बड़ा फैसला

इससे इतर, कांग्रेस ने गुजरात में अपने पदाधिकारियों और केंद्र से पहुंचे वरिष्ठ नेताओँ की एक अहम बैठक बुलाई है। इस बैठक का मुद्दा क्या है इस बात की जानकारी अभी मीडिया को नहीं दी गई है लेकिन माना जा रहा है कि गुजरात चुनावों में मतगणना को लेकर किसी तरह की चर्चा होगी। 


नतीजों को प्रभावित

गौरतलब है कि हिमाचल और गुजरात दोनों ही राज्यों के परिणाम 18 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे। यहां बता दें कि गुजरात चुनाव के पहले और दूसरे चरण में कई जगहों पर ईवीएम में खराबी की खबरें आई थी इसके बाद ही विपक्ष लगातार इस बात को उठाता रहा है कि ईवीएम के साथ छेड़छाड़ हो रही है और ईवीएम को हैककर नतीजों को प्रभावित किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें- वायु प्रदूषण खत्म करने के लिए NGT ने मंत्रालयों- विभागों को दिए नए आदेश

सपा और बसपा ने भी उठाए सवाल

आपको बता दें कि उत्तरप्रदेश के चुनाव के बाद समाजवादी पार्टी के अखिलेश यादव और बसपा सुप्रीमो मायावती के द्वारा ईवीएम पर सवाल उठाए गए थे। अब गुजरात कांग्रेस ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर 25 फीसदी मतों का मिलान वीवीपैट मशीन से करवाने का अनुरोध किया है। यहां गौर करने वाली बात है कि कांग्रेस के अलावा किसी अन्य पार्टी ने ऐसा अनुरोध नहीं किया है। कांग्रेस की तरफ से वरिष्ठ नेता और वकील कपिल सिब्बल और अभिषेक मनु सिंघवी पार्टी का पक्ष रखेंगे। 

Todays Beets: