Wednesday, April 24, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

राहुल गांधी LIVE - किसान -जनता और युवा हमारे मालिक , आप जो कहेंगे कांग्रेस की सरकार वहीं काम करेगी

अंग्वाल संवाददाता
राहुल गांधी LIVE - किसान -जनता और युवा हमारे मालिक , आप जो कहेंगे कांग्रेस की सरकार वहीं काम करेगी

जयपुर । राजस्थान विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की जीत के बाद पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राहुल गांधी ने जयपुर में एक रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने प्रदेश के किसानों , जनता और युवाओं को अपना मालिक बताते हुए कहा कि भले ही मुख्यमंत्री से लेकर अन्य नेता कांग्रेस के हों, लेकिन हमारे मालिक आप सब हैं। जैसा आप लोग कहेंगे वैसा काम हमारी सरकार करेगी। उन्होंने कहा कि -राजस्थान की जनता के लिए हमारे द्वार हमेशा खुले मिलेंगे , चुनावों में किसानों की आवाज उठी थी , राजस्थान समेत मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के किसानों ने कहा था कि हमें रास्ता नहीं दिखाई दे रहा। राजस्थान के किसानों के साथ ही हिन्दुस्तान के हर किसान के सामने एक समस्या है कि वह अपना भविष्य नहीं देख पा रहे हैं। हमने चुनावों में कहा था कि हम किसानों का कर्ज माफ करेंगे , हमने 10 दिन तक गिनना, हम किसानों का कर्जा माफ करेंगे। लेकिन राजस्थान की सरकार ने 10 दिन नहीं 2 दिन में कर्जा माफ कर दिया। 

नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया-राहुल को बड़ा झटका, आयकर विभाग ने भेजा 100 करोड़ का टैक्स नोटिस

इस दौरान राहुल गांधी ने कहा कि राजस्थान , मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की जनता ने नरेंद्र मोदी जी को संदेश दिया है कि आपको पूरे देश के किसानों का कर्ज माफ करना ही होगा। किसानों ने साफ कर दिया है कि जब तक कर्ज माफ नहीं करेंगे तो हम आपको सोने नहीं देंगे। 2019 में कांग्रेस की सरकार ऐसा काम करेगी। उन्होंने कहा कि ये किसानों की कर्ज माफी का जो मुद्दा है उससे उन्हें मदद तो मिलेगी लेकिन इससे समस्या का समाधान नहीं होगा। किसान एक नई रणनीति के अपना भविष्य नहीं बना पाएंगे। 

संसद में बजट सत्र की तारीख का हुआ ऐलान, 31 जनवरी से 13 फरवरी तक चलेगा


हमने कहा था कि मोदी जी 15 लोगों का हजारों करोड़ का कर्जा माफ कर सकते हैं तो किसानों का कर्ज भी माफ किया जाएगा। हमने इसकी शुरुआत कर दी है। मैं तीनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों से कहना चाहता हूं कि सिर्फ कर्ज माफी से किसानों को राहत नहीं मिलेगी, एक नई सोच के जरिए इनकी समस्याओं का निदान होना चाहिए। मैं चाहता हूं कि एक नई हरित क्रांति की नींव रखी जाए। 

रायसीना डायलाॅग में बोले सेना प्रमुख, सोशल मीडिया कट्टरपंथ को बढ़ाने का श्रोत, नियंत्रण की जरूरत

 

Todays Beets: