Wednesday, April 24, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

राहुल गांधी मीडिया से बोले - मुझसे न्याय योजना के कड़े सवाल, मोदी से पूछते हो...क्या आम खाते हैं

अंग्वाल न्यूज डेस्क
 राहुल गांधी मीडिया से बोले - मुझसे न्याय योजना के कड़े सवाल, मोदी से पूछते हो...क्या आम खाते हैं

नई दिल्ली । कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को एक प्रेस वार्ता की। इसकी खास बात यह थी कि इस प्रेस वार्ता को ठीक उसी समय रखा गया, जब दिल्ली में भाजपा मुख्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक प्रेस वार्ता में बोलने वाले थे । राहुल गांधी ने इस दौरान पीएम मोदी पर फिर से तंज कसते हुए कहा कि भाजपा एक बंद कमरे में बड़ी गोपनीय प्रेस वार्ता कर रही है, हमने भी कुछ पत्रकारों को भेजने की कोशिश की लेकिन किसी को घुसने नहीं दिया जा रहा है। कमरा बंद कर लिया गया है , लेकिन मैं पीएम मोदी से सवाल पूछता हूं कि आखिर राफेल सौदे में हुए घोटाले को लेकर आपने मेरे सवालों का जवाब क्यूं नहीं दिया है । उन्होंने कहा कि इस बार के लोकसभा चुनावों में चुनाव आयोग का रवैया भी पक्षपात पूर्ण रहा है । इतना ही नहीं उन्होंने मीडिया से भी अनुरोध किया जिस तरह मुझसे कड़े प्रश्न पूछते हो, जरा उनसे भी कड़े प्रश्न पूछा करो ।

कांग्रेस अध्यक्ष ने पत्रकार वार्ता में कहा कि आप लोगों को भी रवैया बदलना होगा । वह बोले - मीडिया वाले मुझसे तो सवाल करते हैं कि न्याय योजना के लिए आखिरकार पैसा कहां से आएगा ...और पीएम मोदी से सवाल करते हैं कि क्या आपको आम पसंद हैं...।

PM Narender Modi LIVE - फिर आएगी पूर्ण बहुमत की NDA सरकार , जनता ने फिर दिया बढ़ चढ़कर आशिर्वाद

राहुल गांधी ने इस दौरान कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के माता पिता का आदर करता हूं और पीएम मोदी का भी आदर करता हूं उनके पद का आदर करता हूं। मोदी जी मेरी ओर जितनी नफरत फेंकेंग मैं उतना प्यार उनकी ओर फेंकूंगा । अगर पीएम मोदी के माता पिता ने अगर कोई गलती की है तो भी मैं उनके खिलाफ नहीं बोलूंगा , लेकिन अगर वो मेरे माता पिता के ऊपर गंद बोलना चाहते हैं वो उनके ऊपर है, वो जितना बोलना चाहते हैं बोले ।


कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा - इस समय हम भाजपा और पीएम मोदी से पीछे रह गया, उनके पास बहुत पैसा है हमारे पास नहीं। यह 1 और 20 का अंतर कहा जा सकता है । उनके पास बेहतरीन मार्केंटिंग है, टेलीविजन है, लेकिन हमारे पास है तो सिर्फ सच्चाई । हमने देश में बेरोजगारी, भ्रष्टाचार  , किसान , राफेल का भ्रष्टाचार , अर्थव्यवस्था में गिरावट , गब्बर सिंह टैक्स पर बात की । राहुल बोले - पीएम मोदी न जाने किस दुनिया में हैं, लेकिन अब एक अच्छी बात है कि वह आज प्रेस वार्ता के लिए आए हैं।

राहुल गांधी का दावा - नोटबंदी के दौरान पीएम मोदी ने अपने कैबिनेट मंत्रियों को रेस कोर्स के कमरे में ताला लगाकर बंद कर दिया था

 

Todays Beets: