Friday, April 19, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

राहुल गांधी LIVE - मैं मोदीजी को सोने नहीं दूंगा , जब तक देश के सभी किसानों का कर्ज माफ नहीं होता

अंग्वाल संवाददाता
राहुल गांधी LIVE - मैं मोदीजी को सोने नहीं दूंगा , जब तक देश के सभी किसानों का कर्ज माफ नहीं होता

नई दिल्ली । तीन राज्यों के विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी को पटखनी देने के बाद कांग्रेस और उसके पदाधिकारी इन दिनों भारी उत्साह में हैं। इसी क्रम में पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी केंद्र की मोदी सरकार पर हमले तेज कर दिए हैं। ताजा घटनाक्रम में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि हमने विधानसभा चुनाव जीतने के बाद , जैसा ही हमने चुनावों से पहले वायदा किया था, 2 राज्यों में तो किसानों का कर्ज माफ कर दिया है। लेकिन जब तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के किसानों का कर्ज माफ नहीं कर देते, मैं मोदीजी को सोने नहीं दूंगा। इस दौरान राहुल गांधी ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने देश की जनता से झूठ बोला है। सरकार ने किसानों और छोटे व्यापारियों को लूटा है। 

अब प्रदेश में पड़ेगी हाड़ कंपाने वाली ठंड, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट 

पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए राहुल गांधी ने कहा कि इस देश में अब तक का सबसे बड़ा घोटाला नोटबंदी था , जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी सरकार के गठन के बाद किया। इस देश की जनता से झूठ बोला गया है, किसानों- छोटे व्यापारियों को लूटा गया है। इस समय भारत में मुख्य लड़ाई गरीब जनता, छोटे दुकानदार और 15-20 बड़े उद्योगपतियों के बीच की है । राहुल गांधी ने कहा कि देश के लोगों का पैसा लेकर केंद्र की मोदी सरकार ने कुछ 15-20 उद्योगपतियों की जेब में डाला गया।

मुख्यमंत्री की कुर्सी संभालते ही कमलनाथ ने बिहार और यूपी पर साधा निशाना, कहा- इनकी वजह से मध्यप्रदेश के लोगों को रोजगार नहीं मिल रहा

इस दौरान राहुल गांधी ने कहा कि जो काम केंद्र की मोदी सरकार पिछले करीब साढ़े चार साल में नहीं कर पाई वो काम हमने सरकार गठन के मात्र 6 घंटे के भीतर कर दिखाया है, दो राज्यों में हमने किसानों का कर्ज माफ कर दिया है , तीसरे राज्य की भी हमने आधारशिला रख दी है। हम सभी दल मोदी जी की सरकार से किसानों का कर्ज माफ करवाकर ही रहेंगे। ये देश कुछ चुनिंदा उद्योगपतियों का नहीं है।


संसद भवन परिसर में टला बड़ा हादसा, सांसदों की गाड़ी बैरीकेड से टकराई, सुरक्षाबल आए एक्शन में

उन्होंने कहा कि 3 राज्यों में विधानसभा चुनाव जीतते ही हमने 2 राज्यों के किसानों का कर्जा माफ कर दिया है, जबतक देश के किसानों का पैसा माफ नहीं होगा, मैंन मोदीजी को सोने नहीं दूंगा। इसके साथ ही राफेल के मुद्दे पर जेपीसी जांच क्यों नहीं हो रही, साथ बैठकर चर्चा क्यों नहीं करते । 

हाईकोर्ट के फैसले के बाद पार्टी ने भी सज्जन कुमार को दिखाया बाहर का रास्ता, प्राथमिक सदस्यता से दिया इस्तीफा

उन्होंने देश की जनता और किसानों को आश्वासन देते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी देश के हर किसान का कर्जा माफ करवाएगी। देश के किसानों डरो मत, कांग्रेस पार्टी आपके साथ खड़ी है ।  

Todays Beets: