Tuesday, April 23, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

चीफ जस्टिस के खिलाफ महाभियोग की मुहिम तेज, 7 दलों के 71 सांसदों ने प्रस्ताव पर हस्ताक्षर कर नोटिस उपराष्ट्रपति को सौंपा

अंग्वाल संवाददाता
चीफ जस्टिस के खिलाफ महाभियोग की मुहिम तेज, 7 दलों के 71 सांसदों ने प्रस्ताव पर हस्ताक्षर कर नोटिस उपराष्ट्रपति को सौंपा

नई दिल्ली । चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया दीपक मिश्रा के खिलाफ महाभियोग लाने की कवायत को विपक्ष ने तेज कर दिया है। इस मुद्दे पर कांग्रेस समेत 7 दलों का समर्थन मिल गया है। सपा-बसपा, सीपीआई, सीपीएम, एनसीपी, मुस्लिम लीग ने इस महाभियोग प्रस्ताव का किया समर्थन किया है। इस सब के बाद अब विपक्ष के नेताओं के एक दल ने उपराष्ट्रपति वैंकया नायडू के घर में उनसे मिलकर उन्हें ये महाभियोग प्रस्ताव दिया। इस प्रस्ताव पर 71 सांसदों के हस्ताक्षर है।

ये भी पढ़ें -  नरोदा पाटिया नरसंहार में गुजरात हाईकोर्ट ने माया कोडनानी को निर्दोष बताया, बाबू बजरंगी को राहत नहीं

बता दें कि विपक्ष ने देश के प्रधान न्यायाधीश दीपक मिश्रा को हटाने के लिये महाभियोग प्रस्ताव लाने का निर्णय लिया है। विपक्ष के नेताओं की एक अहम बैठक में इसपर निर्णय लिया गया। इसमें विपक्ष के 7 दलों के 60 राज्यसभा सांसदों ने महाभियोग नोटिस पर हस्ताक्षर किए हैं। हालांकि इस बारे में याचिका पर हस्ताक्षर करने वाले कुछ राजनैतिक दलों ने अपने कदम पीछे खींच लिए हैं, हालांकि इनसे भी बात चल रही है। टीएमके और डीएमके ने महाभियोग नोटिस पर हस्ताक्षर नहीं किए। महाभियोग प्रस्ताव पर हस्ताक्ष करने वालों में कांग्रेस, सीपीआई, सीपीएम, समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी (बसपा), मुस्लिम लीग, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) शामिल हैं।


ये भी पढ़ें - हरियाणा में नर्सरी में पढ़ने वाले मासूम पर दुष्कर्म का आरोप, पुलिस ने पाॅक्सो एक्ट में किया मामला दर्ज, हो रही किरकिरी

पराष्ट्रपति से मुलाकात के बाद एक पत्रकार वार्ता कर कांग्रेस ने  इस मुद्दे पर अपना पक्ष रखा। कांग्रेस ने स्पष्ट किया कि उन्होंने 71 सांसदों के हस्ताक्षर वाला नोटिस उपराष्ट्रपति वैंकया नायडू को सौंपा है। पत्रकार वार्ता में गुलाम नबी आजाद ने जहां उपराष्ट्रपति से मुलाकात के बारे में बताया , वहीं बाद में कपिल सिब्बल ने कहा कि वह ये बताएंगे कि आखिर उन्होंने ये कदम क्यों उठाया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि सीजेआई के खिलाफ तो सुप्रीम कोर्ट के ही 4 जजों को सामने आना पड़ गया था। चारों जज बताना चाहते थे कि चीजें सही नहीं हो रही हैं । चीफ जस्टिस के प्रशासनिक फैसलों से नाराजगी है। इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारे पास महाभियोग के लिए जरूरत से ज्यादा सांसद हैं।

ये भी पढ़ें - ताबड़तोड़ फैसले लेने वाले सीएम योगी सोशल मीडिया में भी नंबर 1, फेसबुक करेगा सम्मानित

Todays Beets: