Wednesday, April 24, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

चक्रवाती तूफान फनी प्रचंड तूफान में तब्दील , उत्तर प्रदेश में भी कहर की आशंका , किसानों के लिए अलर्ट

अंग्वाल न्यूज डेस्क
चक्रवाती तूफान फनी प्रचंड तूफान में तब्दील , उत्तर प्रदेश में भी कहर की आशंका , किसानों के लिए अलर्ट

नई दिल्ली । मौसम विभाग ने चक्रवात फानी को लेकर अलर्ट जारी किया है । विभाग के अनुसार, इस चक्रवात का असर जहां ओडिशा-आंध्र प्रदेश जैसे तटवर्ती इलाकों में नजर आने लगा है, वहीं इसकी जद में उत्तर प्रदेश भी आ सकता है, जहां ये चक्रवात कहर भी ढा सकता है। मौसम विभाग ने अपने अलर्ट में कहा है कि 2 - 3 मई को इस चक्रवात के चलते जहां कई इलाकों में मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है, वहीं तेज हवाओं के चलते भी आफत आ सकती है । इस दौरान किसानों को सलाह दी गई है कि किसान नमी और तेज हवा से अपनी फसल को बचाने की व्यवस्था कर लें।

वाराणसी सीट से मोदी को चुनौती देने वाले सपा उम्मीदवार तेज बहादुर यादव का नामांकन हो सकता है रद्द

संचार-रेल नेटवर्क को नुकसान की आशंका

इस दौरान आशंका जताई गई है कि इस चक्रवात के चलते घरों, संचार और बिजली नेटवर्क और रेल और सड़क मार्गों को नुकसान होगा । मौसम विभाग ने मछुआरों को बंगाल की खाड़ी और हिंद महासागर के गहरे समुद्री क्षेत्रों में नहीं जाने की सलाह दी है। इन इलाकों में ऐतिहातन स्कूलों में छुट्टी कर दी गई हैं।

प्रियंका गांधी वाड्रा के सामने बच्चों ने PM MODI को दी 'गालियां' , स्मृति ईरानी भड़कीं

किसानों के लिए चेतावनी

इतना ही नहीं कटी फसल के साथ ही खुले में रखे अनाज और खेतों में तैयार खड़ी फसल को काटकर लोग इससे बच सकते हैं। मौसम विभाग के अनुसार, चक्रवात फानी प्रचंड तूफान में बदल गया है और इसके गुरुवार दोपहर (2 मई) तक यह गोपालपुर और चांदबाली के बीच ओडिशा तट को पार करेगा। चक्रवात फानी के भारतीय पूर्वी तट की ओर बढ़ने पर भारतीय नौसेना और तटरक्षक बल के जहाज तथा हेलिकॉप्टर, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की राहत टीमों को महत्वपूर्ण स्थानों पर तैनात किया गया है जबकि सेना और वायु सेना की टुकड़ियों को तैयार रखा गया है।


भारत में भी बुर्के पर प्रतिबंध की उठी मांग , शिवसेना ने पीएम से की अपील - भाजपा के भीतर इस मुद्दे को लेकर दो राय

गुरुवार तक भारी बारिश

बता दें कि इस चक्रवात का असर जहां ओडिशा-आंध्र प्रदेश जैसे तटवर्ती इलाकों में नजर आने लगा है, वहीं फानी ने उग्र रुख अख्तियार कर लिया है । इसके चलते ओडिशा, आंध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल में गुरुवार तक भारी वर्षा हो सकती है। इतना ही नहीं मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि यूपी में इस चक्रवात के चलते 30 से 40 किमी प्रति घंटा की गति से तेज हवाएं चल सकती हैं।

PM मोदी LIVE - पड़ोसी देश भारत में कमजोर सरकार की आस में है, पर ध्यान रहे सावधानी हटी - दुर्घटना घटी

उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ रहा चक्रवात

असल में अभी चक्रवाती तूफान फानी  दक्षिण-पश्चिम के साथ ही बंगाल की खाड़ी से सटे दक्षिण-पश्चिम में है । अब यह लगातार 21 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ रहा है । मौसम विभाग ने ओडिशा, पश्चिम बंगाल और आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्से के लिए चक्रवात फानी को लेकर अलर्ट जारी कर दिया और तटीय इलाके को खाली करने का सुझाव दिया है।

हिमालयी क्षेत्र में मौजूद है 'हिममानव'! भारतीय सेना पैरों के निशान देख चौंकी , जारी की विशालक...

Todays Beets: