Thursday, April 25, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

सुरक्षाबलों के हाथ होंगे और मजबूत, सरकार खरीदेगी डेढ़ लाख रायफल और कार्बाइन

अंग्वाल न्यूज डेस्क
सुरक्षाबलों के हाथ होंगे और मजबूत, सरकार खरीदेगी डेढ़ लाख रायफल और कार्बाइन

नई दिल्ली। काफी समय से भारतीय सेना अत्याधुनिक हथियारों की कमी से जूझ रही थी। इस कारण रक्षा मंत्रालय ने सेनाओं की तैयारियों को और मजबूत करने के लिए रायफलों एवं कार्बाइन की तत्काल खरीद का फैसला लिया है। इस फैसले के तहत विशेषज्ञों की एक टीम को पांच देशों के दौरे पर भेजा गया है। यह टीम मौके पर ही इन हथियारों का परीक्षण कर उन्हें मंजूरी प्रदान करेगी। यह खरीद छह महिने के भीतर की जाएगी।

बता दें कि सेना में अत्याधुनिक हथियारों की कमी के कारण इंसास रायफलों के स्थान पर अत्यधुनिक 7.62 एमएम एसाल्ट रायफलें खरीदने का निर्णय लिया गया है। इस फैसले पर रक्षा अधिग्रहण परिषद पहले प्रस्ताव को मंजूरी दे चुकी है। इसके लिए ग्लोबल टेंड़र की भी मांग की जा चुकी है।

ये भी पढ़े-लालू कुनबे में बढ़ी तल्खी, आमंत्रण पत्र से हटा तेजप्रताप का नाम

जिन कंपनियों ने टेंड़र में हिस्सा लिया है, उनमे से पांच देशों अमेरिका, दक्षिण कोरिया, ऑस्ट्रेलिया, इजरायल, यूएई की कंपनियों के हथियारों की जांच के लिए यह टीम गई है। यहां आपको बता दें कि सेना ब्रिगेडियर की अध्यक्षता वाली इस टीम में कुछ 9 विशेषज्ञ हैं। यह टीम रायफलों, कार्बाइनों का चयन करेगी। भारत में उनकी परीक्षण यह होगा कि उनसे भारत में निर्मित गोला-बारूद चालकर देखा जाएगा। इसके बाद ही हथियारों की खरीद की जाएगी।

होगी 72 हजार राइफलों की खरीद

रक्षा मंत्रालय के अनुसार अभी 72400 असाल्ट रायफलों की खरीद होनी है, जिनकी रेंज पांच सौ मीटर और वजन चार किलो से अधिक नहीं हो। इनमें से 4000 वायुसेना और 2000 नौसेना के लिए होगी तथा बाकी सेना को दी जाएंगी।


ये भी पढ़े-पश्चिम बंगाल की राजनीति पर सुप्रीम कोर्ट सख्त, कहा- लोकतंत्र की उड़ाई जा रही धज्जियां

93 हजार कार्बाइन की खरीद

रायफलों की खरीद के साथ ही 93895 कार्बाइनों की खरीद होनी है, जिनमे से 3400 वायुसेना, 1200 नौसेना के लि और बाकी थल सेना के लिए होगी। कार्बाइन की रेंज 200 मीटर और वजन 2 किलो रखा गया है।

तेज होगी प्रकिया

गौरतलब है कि तेज गति प्रकिया के तहत खरीद हो रही है। सामान्य खरीद में करीब 3 साल तो केवल हथियारों के परीक्षण में ही लग जाते हैं। इस खरीद में मौके पर ही हथियारों का परीक्षण कर मंजूरी दी जाती है और वास्तविक निर्माता से ही हथियार खरीदा जाता है।

Todays Beets: