Friday, April 19, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

दिल्ली से आईएसआई एजेंट गिरफ्तार, जानकारी जुटाने के लिए सेना के कर्नल की बेटी को कर रहा था ब्लैकमेल

अंग्वाल न्यूज डेस्क
दिल्ली से आईएसआई एजेंट गिरफ्तार, जानकारी जुटाने के लिए सेना के कर्नल की बेटी को कर रहा था ब्लैकमेल

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस को मंगलवार एक और बड़ी कामयाबी मिली है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एक आईएसआई एजेंट को गिरफ्तार किया है। सूत्रों के मुताबिक वह सेना की एक लेडी कर्नल को ब्लैकमेल करते हुए उससे सेना से जुड़ी जानकारी मांगता था। इस आईएसआई एजेंट का नाम मोहम्मद परवेज है, जो कई बार पाकिस्तान जा चुका है। आरोपी महिला कर्नल की तस्वीर के साथ छेड़छाड़ करके उसे सोशल साइट्स पर शेयर करने की धमकी दे रहा था। कर्नल कोटा एनसीसी में तैनात हैं।

बताया जा रहा है कि यह आईएसआई एजेंट कर्नल को पिछले कुछ समय से ब्लैकमेल कर रहा था, इसकी एवज में वह सेना की अधिकारी से सेना से जुड़ी जानकारियां मांग रहा था। काफी दबाव में आने के बाद उसने इस व्यक्ति की शिकायत कर दी, जिसके बाद इस शख्स को दबोच लिया गया है। 


महिला कर्नल ने अपनी शिकायत में दो मोबाइल फोन नंबर और एकता शर्मा के नाम से फेसबुक आईडी का भी जिक्र किया है। उन्होंने कहा कि इन नंबरों से उन्हें मॉर्फ फोटो भेजे गए। उससे कहा गया कि अगर वह उसके मैसेज का जवाब नहीं देगी तो उन अश्लील मोर्फ फोटो को सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया जाएगा। ऐसी सूरत में लेडी कर्नल ने आरोपी के नंबरों को ब्लॉक कर दिया लेकिन फिर भी उन्हें दूसरे नंबर से कॉल और मैसेज आते रहे। आरोपी उससे सेना से जुड़ी गुप्त जानकारियां मांगता था। महिला अधिकारी की शिकायत पर परवेज नाम के शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया, 

प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि मोहम्मद परवेज नाम का यह शख्स पाकिस्तानी की खुफिया एजेंंसी आईएसआई के लिए काम करता था। यह सेना की गुप्त जानकारियां आईएसआई को देता था। इतना ही नहीं यह आईएसआई एजेंट कई बार पाकिस्तान जा चुका है। पुलिस अब इस पाकिस्तानी एजेंट से जुडी अन्य जानकारियां जुटाने में लग गई है। 

Todays Beets: