Tuesday, April 23, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

सीएम की सुरक्षा में एक बार फिर बड़ी चूक, जिंदा कारतूस लेकर मिलने पहुंचा मौलवी, पुलिस ने किया गिरफ्तार 

अंग्वाल न्यूज डेस्क
सीएम की सुरक्षा में एक बार फिर बड़ी चूक, जिंदा कारतूस लेकर मिलने पहुंचा मौलवी, पुलिस ने किया गिरफ्तार 

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सुरक्षा में एक बार फिर से बड़ी चूक सामने आई है। सोमवार को उनसे मिलने पहुंचे एक शख्स के पास से जिंदा कारतूस बरामद होने के बाद सुरक्षा में मौजूद पुलिस के बीच हड़कंप मच गया। हालांकि बाद में पुलिस ने कारतूस लेकर आए शख्स को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। ताजा जानकारी के अनुसार उसकी पहचान इमरान के तौर पर हुई है।  बता दें कि इससे पहले 20 नवंबर को सीएम से मिलने आए अनिल शर्मा नामक शख्स ने उनपर मिर्ची पाउडर से हमला कर दिया था। आम आदमी पार्टी ने सीएम पर हुए इस हमले के लिए सीधे भाजपा को जिम्मेदार बताया था। अब एक बार फिर से सुरक्षा में चूक के बाद मुख्यमंत्री केजरीवाल ने पीएम मोदी पर हमला करते हुए कहा कि अगर वे उनकी सुरक्षा निश्चित नहीं कर सकते हैं तो उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए।

गौरतलब है कि दिल्ली पुलिस ने इमरान नाम के शख्स को आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि उसके जेब से कारतूस तब मिली जब वह सीएम केजरीवाल से मिलने पहुंचा था और उसकी चेकिंग हो रही थी। इसके फौरन बाद ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस की पूछताछ में इस बात का खुलासा हुआ कि वह उन मुस्लिम मौलवियों के ग्रुप के साथ था जो मुख्यमंत्री के पास अपनी सैलरी बढ़ाने की गुहार लगाने के लिए आए थे। उनकी सीएम से गुहार थी कि वह वक्फ बोर्ड को उनकी सैलरी बढ़ाने के लिए कहा जाए।


ये भी पढ़ें - दिल्ली में लागू होगी पुरानी पेंशन व्यवस्था, सीएम केजरीवाल ने केंद्र सरकार को दी मोर्चा खोलने ...

यहां बता दें कि पुलिस ने बताया कि मौलवी इमरान को वह गोली मस्जिद के दानपात्र में मिली थी और उसने उसे अपनी जेब में रख लिया था और बाद में जेब से निकालना भूल गया था। पुलिस अभी इस मामले की जांच कर रही है।  दिल्ली के सीएम की सुरक्षा व्यवस्था में लगातार चूक पर उन्होंने पीएम पर हमला करते हुए कहा कि अगर वे उनकी सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित नहीं कर सकते तो इस्तीफा दे देना चाहिए। आपको बता दें कि मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि 90 फीसदी से ज्यादा पुलिस वाले अच्छे हैं लेकिन कंेद्र के इशारे पर उनसे गलत काम कराए जा रहे हैं। अगर दिल्ली पुलिस दिल्ली सरकार के अधीन आ जाए तो वे सभी अच्छे काम करने लगेंगे।  

Todays Beets: