Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

आपसी तल्खी भुलाकर दो ‘दुश्मन’ बने ‘दोस्त’, कहा- आगे संबंध शानदार रहेंगे

अंग्वाल न्यूज डेस्क
आपसी तल्खी भुलाकर दो ‘दुश्मन’ बने ‘दोस्त’, कहा- आगे संबंध शानदार रहेंगे

नई दिल्ली। अक्सर एक-दूसरे के खिलाफ जहर उगलने वाले दो देशों के शीर्ष नेताओं की सिंगापुर में मुलाकात हुई है। जी हां, हम बात कर रहे हैं अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन की। दोनों नेताओं के बहुप्रतीक्षित मुलाकात सिंगापुर के सेंटोसा द्वीप पर स्थित कपेला होटल में हुई। दोनों नेताओं ने आपसी तल्खी भुलाकर एक-दूसरे से गर्मजोशी के साथ हाथ मिलाया और हंसकर बात की। मुलाकात के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि दोनों देशों के संबंध शानदार होंगे और हम सबकुछ भुलाकर आगे बढ़ेंगे। 

गौरतलब है कि उत्तरकोरिया के नेता किम जोंग उन ने भी अपनी कड़वाहट भुलाकर काफी दोस्ताना अंदाज में अमेरिकी राष्ट्रपति से मिले। उन्होंने कहा कि हमने बीती बातों को भुलाकर यह मुलाकात की है। बताया जा रहा है कि दोनों नेताओं के बीच करीब 50 मिनट तक बातचीत हुई। अमेरिकी राष्ट्रपति और उत्तर कोरियाई नेता के बीच हुई इस मुलाकात के बाद माना जा रहा है कि ट्रंप और किम के बीच बेहद तल्ख रहे रिश्तों में थोड़ी नरमी आएगी। 


ये भी पढ़ें- ‘महागठबंधन’ में शामिल होने की अटकलों पर विराम लगाते हुए कुशवाहा ने तेजस्वी को दी नसीहत, कहा- ...

यहां बता दें कि इन दोनों नेताओं की मुलाकात पर पूरी दुनिया की नजर बनी हुई थी। मुलाकात से पहले दोनों नेताओं के अंदाज से ऐसा लग रहा था कि बहुत जल्द ही तीसरा विश्वयुद्ध भी होने वाला है।  गौर करने वाली बात है कि किम तीन पीढ़ियों में उत्तर कोरिया के पहले नेता हैं जिन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति से मुलाकात की है। इसी तरह ट्रंप पद पर रहते हुए किसी उत्तर कोरियाई शीर्ष नेता से मिलने वाले पहले अमेरिकी राष्ट्रपति हैं। 

Todays Beets: