Thursday, April 18, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

ट्रंप ने 8 महीने के शासनकाल में तीसरी बार बदला व्हाइट हाउस का सूचना प्रमुख, 28 साल की पूर्व मॉडल को सौंपा यह पद 

अंग्वाल संवाददाता
ट्रंप ने 8 महीने के शासनकाल में तीसरी बार बदला व्हाइट हाउस का सूचना प्रमुख, 28 साल की पूर्व मॉडल को सौंपा यह पद 

अमेरिका। संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रेंप ने 28 वर्षीय पूर्व मॉडल हिक्स हॉप को नया सूचना प्रमुख नियुक्त किया है। ट्रंप ने अपने 8 महीने के शासनकाल में इस पद पर तीसरे बार फेरबदल किया है। बता दें कि होप हिक्स ट्रंप से काफी पहले समय से जुड़ी हुई है। साथ ही उन्हें डोनाल्ड ट्रंप के विश्वसनीय लोगों में से एक मानी जाती है। हिक्स व्हाइट हाउस में सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाली लोगों में से हैं। हिक्स ने अपने मॉडलिंग करियर की शुरूआत 11 साल की उम्र में की थी। वह कई बड़े ब्रांडस के लिए मॉडलिंग कर चुकी है। 

यह भी पढ़े-  इस दिव्यांग बच्चे का वीडियो देख आप हो जाएंगे भावुक, आनंद महिंद्रा ने वीडियो शेयर कर बताया प्रेरणादायक

हिक्स ट्रंप परिवार से काफी समय से जुड़ी हुई हैं। हिक्स ने साल 2012 में ट्रंप परिवार के साथ काम करना शुरू किया था। जब वो एक पब्लिक रिलेशन फर्म के साथ जुड़ी थी। यह फार्म ट्रंप की बेटी इंवाका ट्रंप का क्लोथिंग ब्रांड का 'इवांका ट्रंप कलेक्शन' का पीआर संभालती थी। इसके बाद हिक्स ने 2014 में ट्रंप फार्म के लिए अपनी नौकरी छोड़ दी और वह इंवाका ट्रंप के साथ फुल टाइम काम करने लगी। साथ ही वह इंवाका के लिए मॉडलिंग भी करने लगी थी। 

 


 

फोर्ब्स के अंडर 30 में हो चुकी है शामिल 

हिक्स को ट्रंप के कुछ समय काम करने के बाद उन्हें अमेरिकी की सबसे फेमस मैग्जीन फोर्ब्स ने उन्हें अंडर 30 अर्चिवस में शामिल किया था। वह ट्रंप का पूरा मीडिया संभालती थी। जिसमें वह तय करती थी कि ट्रंप कब, किससे और कितनी बात करेंगे। इसके बाद जनवरी 2017 में उन्होंने अपनी जगह फोर्ब्स के अंडर 20 में अपनी जगह बना चुकी हैं। 

आपको बता दें कि 16 अगस्त को होप हिक्स को व्हाइट हाउस का  अंतरिम सूचना प्रमुख बनाया है। इससे पहले इस पद व्हाइट हाउस की सूचना प्रमुख एंथोनी स्कैमुची  थी।  

Todays Beets: